21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वकील की ‘ओशो Ó पर पांच लाख का जुआ पकड़ा

वकील की होटल में जुआ खेल रहे थे इंदौर के 12 जुआरी गिरफ्तार, 4.71 लाख रुपए जब्त -उज्जैन रोड पर बांगर स्थित अभिभाषक रामप्रसाद सूर्यवंशी की होटल पर सजी थी महफिल

2 min read
Google source verification

image

Narendra Hazare

Dec 17, 2016

gambling

gambling



देवास. उज्जैन रोड पर बांगर स्थित एक अभिभाषक व भाजपा नेता की होटल पर पुलिस की टीमों ने शुक्रवार रात दबिश देकर इंदौर के 12 जुआरियों को दबोचा। इनके पास से कुल 4.71 लाख 630 रुपए सहित 14 मोबाइल व कुल दो चार-पहिया वाहन जब्त किए गए हैं। जब्त रुपयों में करीब 1.38 लाख 630 रुपए की नई करेंसी शामिल है। वहीं 500 व 1000 रुपए के बंद हो चुके नोटों की राशि भी लाखों में है। रुपए अधिक होने के कारण इनकी गिनती करने में काफी समय लगा। अभिभाषक देवास बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदार बताए जाते है।


अभिभाषक व भाजपा नेता रामप्रसाद सूर्यवंशी की ओशो होटल पर पुलिस की टीमों ने घेराबंदी कर दबिश दी। यहां बड़े पैमाने पर जुआ चल रहा था। मौके से इंदौर के 11 व मांगल्या के एक जुआरी को गिरफ्तार किया गया है। इनसे कुल 14 मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। इसके अलावा एक नई कार सहित एक अन्य कार जब्त की गई। जब्त की गई कार इंदौर की है। इन्हीं वाहनों से जुआरी इंदौर से देवास जुआ खेलने आए थे। कार्रवाई के लिए विशेष टीमें अफसरों द्वारा गठित की गई थी। जिसमें शहर के बाहर के भी एक टीआई को भी शामिल किया गया था। रुपए गिनने का हिसाब-किताब देररात तक बीएनपी थाने में चलता रहा। होटल मालिक सूर्यवंशी आगामी अभिभाषक संघ चुनाव में अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे हैं, इस दबिश को चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। इस संबंध में अभिभाषक सूर्यवंशी ने कहा मामला पूरी तरह संदिग्ध है, जिन लोगों को पकडऩे की बात हो रही है। वो होटल में खाना खाने आए थे। पुलिस को ताश का एक पत्ता भी मौके से नहीं मिला है।

ये हुए गिरफ्तार


पुलिस के मुताबिक गुलाम मोहम्मद, प्रेमनारायण, रामचरण चौहान, अशोक, संजय, सुनील जैन, सुनील यादव, जितेंद्र कुशवाह, विजय, देवेंद्र भदौरिया, योगेश कदम सभी निवासी इंदौर व रामजी शर्मा निवासी मांगल्या को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ जुआ एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।



ये भी पढ़ें

image