25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवास

प्रधानमंत्री महिला आरक्षण के सपने को साकार कर रहे

जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू ने किया संबोधित

Google source verification

देवास. भारत निर्माण और निर्मल भारत का थोथा नारा देने वाली कांग्रेस पार्टी ने देश को नीलाम करने में कोई कसर नही छोड़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 33 प्रतिशत महिला आरक्षण के सपने को साकार कर रहे हैं। नैतिक साहस और संकल्प शक्ति उनमें ही है। कांग्रेस को इसका श्रेय लेने का प्रयास नहीं करना चाहिए। कांग्रेस की हर परियोजना का शिलान्यास होता है लेकिन उद्घाटन बरसों तक नहीं होता। यह बात भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू ने मंगलवार को भाजपा कार्यालय पर जन आशीर्वाद यात्रा के लिए आयोजित प्रेसवार्ता में कही।मालू ने कहा कि कांग्रेस चीन, अंग्रेजों, पाकिस्तान के ज्यादा निकट व हिंदुस्तान से दूर लगती है। वो टीपू सुल्तान को स्वतंत्रता सेनानी और भगत सिंह को आतंकवादी मानती है। वीर सावरकर को लज्जित करती है।

अपने बेटों को नेता बनाने की मंशा

एक सवाल के जवाब में मालू ने कहा नकुलनाथ व जयवर्धन सिंह एक जॉइंट वेंचर है कांग्रेस के लिए। दिग्विजयसिंह व कमलनाथ की मंशा कांग्रेस की सरकार बनाने की नहीं बल्कि अपने बेटों को नेता बनाने की है। मालू ने कांग्रेस नेता जीतू पटवारी, अरुण यादव व अजयसिंह को लेकर कहा कि ये नेता बार-बार दिल्ली जाकर अपनी उपेक्षा की गुहार लगा रहे हैं।

21 को आएगी यात्रा

यात्रा प्रभारी एवं देविप्रा अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि यात्रा का 21 सितंबर को क्षिप्रा आगमन होगा। यहां दोपहर एक बजे रथ सभा होगी। दोपहर दो बजे से देवास में रोड शो व सभा होगी। इसके बाद यात्रा टोंककलां पहुंचेगी जहां सभा होगी। टोंकखुर्द, देवली, चौबाराधीरा, गंधर्वपुरी में रथ सभा होगी। शाम सात बजे सोनकच्छ में रोड शो व सभा होगी। रात्रि विश्राम के बाद 22 सितंबर को यात्रा सुबह 9.30 बजे नेवरीफाटा से शुरू होगी। इसके बाद नेवरी होते हुए हाटपीपल्या पहुंचेगी। हाटपीपल्या में सभा होगी। इसी तरह चापड़ा, बिजवाड़, कांटाफोड़, लोहारदा में रथ सभा होगी। सतवास में शाम को रोड शो व सभा होगी। इसके बाद कन्नौद में शाम 7 बजे रोड शो होगा व रात 9 बजे कुसमानिया होते हुए यात्रा सीहोर जिले में प्रवेश करेगी।

22 को सीएम के शामिल होने की संभावना

देविप्रा अध्यक्ष यादव ने बताया 21 सितंबर को यात्रा में गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी शामिल रहेंगे। वहीं संभवत: 22 सितंबर को मुख्यमंत्री भी यात्रा में शामिल हो सकते हें। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, देविप्रा अध्यक्ष राजेश यादव,जिला कार्यालय मंत्री मनोहर जाधव, मनीष सोलंकी, पंकज वर्मा आदि उपस्थित थे।