देवास. शहर के वार्ड क्रमांक-2 स्थित न्यू देवास कॉलोनी में बिजली, पानी, चेंबर व रोड की समस्या को लेकर सोमवार शाम 4 बजे रहवासियों ने भोपाल रोड पर चक्काजाम कर दिया। काफी देर तक जब कोई नगर निगम अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा तो श्वान को ज्ञापन सौंपा। बाद में मौके पर नगर निगम की कार्यपालन यंत्री पहुंची और आवश्यक इंतजाम करने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों ने जाम खत्म किया।
उल्लेखनीय है कि न्यू देवास में लंबे समय से रोड की हालत खराब है। वहीं लाइट, पानी व चेंबर लाइन की समस्या भी बरकरार है। लंबे समय से रहवासी इस संबंध में मांग कर रहे हैं लेकिन निराकरण नहीं हो रहा। इसके चलते सोमवार को युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ व जिला महासचिव विजय कटेसरिया के नेतृत्व में वार्डवासियों द्वारा भोपाल रोड पर चक्काजाम कर दिया। वार्डवासियों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं।
पुलिस व निगमकर्मियों ने समझाया लेकिन नहीं माने
रहवासियों ने बताया कि हम नगर निगम के सभी टैक्स भर रहे हैं लेकिन क्षेत्र में विकास कार्य नहीं किए जा रहे हैं। बारिश सड़कों की हालत खराब हो गई है। लोग रोज गिर रहे हैं। चेंबर ओवरफ्लो हैं। गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है। कचरा गाड़ी भी नहीं पहुंचती है। क्षेत्र के इंजीनियर भी नहीं सुनतेे हैं। नगर निगम में शिकायत भी करते हैं लेकिन सुनवाई नहीं होती।
मौके पर पहुंची पुलिस
उधर जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। थोड़ी देर बाद सिविल लाइंस टीआई अजय चानना मौके पर पहुंचे और लोगों से चर्चा की लेकिन लोग नगर निगम के अधिकारियों को बुलाने की मांग करते रहे। सूचना पर नगर निगम के स्वच्छता निरीक्षक व अन्य पहुंचे लेकिन लोग नहीं माने। काफी देर जब कोई नहीं आया तो श्वान को ज्ञापन सौंपा।
महिलाओं ने रोकी बस
प्रदर्शन के दौरान फोरलेन के एक सिर में महिलाएं कतार बनाकर खड़ी थी। इस दौरान एक बस व कार चालक ने निकलने की कोशिश की तो महिलाओं ने उसके सामने जाकर रोक दिया। जाम के चलते कई वाहन राजोदा रोड से होकर भोपाल रोड पर पहुंचे। वहीं कुछ वाहन जाम के चलते रुके रहे।
चूरी-मुरम डालने का दिया आश्वासन
निगमकर्मियों की सूचना पर करीब पौन घंटे बाद नगर निगम कार्यपालन यंत्री इंदू भारती मौके पर पहुंची। उन्होंने रहवासियों से चर्चा की। महिलाओं ने उन्हें क्षेत्र की समस्याएं बिंदुवार बताई। इस दौरान कार्यपालन यंत्री भारती ने मुरम-चूरी डालने व सात दिन में समस्याओं का हल करने का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शन खत्म किया गया। प्रदर्शन में पार्षद अनुपम टोप्पो , सुनीता राजपूत, आशाबाई , रीना बाई, लक्ष्मी बाई ,विद्या बाई, नर्मदा बाई, धीरज राजपूत, मुकेश पाटीदार, राजेंद्र बामनिया, रघुवीर सिंह दरबार ,मेहरबान मालवी, रामेश्वर परमार, संतोष पांचाल , दुर्गेश नागर, जितेंद्र चौहान , संतोष परमार आदि उपस्थित थे।
-वार्ड की कुछ समस्याएं हैं। लोगों का कहना है कि हम परेशान हाे रहे हैं। सात-आठ दिन में देख लेते हैं कि क्या-क्या काम हो सकते हैं। जो काम करा सकते हैं वह कराए जाएंगे। जो बड़े काम हैं उसमें समय लगेगा। जितना जल्दी होगा समस्याओं का हल किया जाएगा।
-इंदू भारती, कार्यपालन यंत्री, ननि