19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झूठों ने झूठों से कहा है, सच बोलो, सरकारी एेलान हुआ है सच बोलो

बज्म-ए-फनकार के मुुशायरे में उमड़ा जनसैलाब

2 min read
Google source verification
rahat indori in dewas

देवास. कर्बला मैदान गोया में एक नई तारीख लिखी गई । मौका था संस्था बज्म ए फनकार की जानिब से आयोजित ऑल इंडिया मुशायरा एक शाम डॉ. राहत इंदौरी के नाम। हजारों की तादाद में मौजूद श्रोता डॉ. राहत इंदौरी की शायरी सुनने को बेकरार दिखे और अल सुबह तक मुशायरे में डटे रहे। मुशायरे में मुख्य रूप से तकनीकी कौशल विकास एवं शिक्षा मंत्री दीपक जोशी, सांसद मनोहर ऊंटवाल, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सनव्वर पटेल, उज्जैन के सुल्तान शाह लाला, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपीकृष्ण व्यास, मंडल अध्यक्ष ओम जोशी, हाजी अफजल खान, पार्षद परवेज शेख, कमल बैरवा, सत्यनारायण वर्मा, गुणपालसिंह पंवार, अशोक लखमानी, गौरव भोमियाजी, भरत चौधरी, पूर्व पार्षद निसार घोसी, जब्बार शेख, हफीज घोसी, असलम घोसी तीजा कमेटी , डॉ. बबलू, डॉ. मंसूर आदि मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत बज्म ए फनकार के सरपरस्त मतीन एहमद शेख,अध्यक्ष जमील शेख, पार्षद व लेखा समिति अध्यक्ष बाली घोसी, शाकिर शेख, बाबू खान , सलीम घोसी, इस्माईल नजर, अजीम देवासी, रियाज नागोरी, इकराम नागोरी, हामिद अली, इशान राणा, अफसर खान, कौसर भाई, साबिर पठान सहित संस्था के पदाधिकारियों ने किया। मुशायरे में वरिष्ठ साहित्यकार प्रभाकर शर्मा का सम्मान किया गया। शायर डॉ. राहत इंदौरी ने कहा, झूठों ने झूठों से कहा है, सच बोलो, सरकारी ऐलान हुआ है सच बोलो, अंदर झूठों की एक मंडी है, दरवाजे पर लिखा हुआ है सच बोलो। झांसी के शायर सिराज तनवीर, हिमाचल प्रदेश से आए शाहिद अंजुम, देहली से आए शायर आदिल रशीद ,भोपाल से आए जलाल मयकश, इस्मार्ईल नजर, अजीम देवासी, उज्जैन से सिराज एहमद सिराज, इंदौर के अहमद निसार, इनके अलावा यूपी के अयाज एहमद अयाज, ग्वालियर के रोशन बेकरा, नांदेड के अल्तमश तालिब, ललितपुर के करीम असर ने अपने कलाम पेश किए। मुशायरे की अध्यक्षता सभापति अंसार एहमद हाथीवाले ने की। संचालन इस्माईल नजर ने किया तथा आभार मतीन एहमद शेख ने माना है।