
देवास. महात्मा गांधी बस स्टैंड पर भोले-भाले लोग अवैध सट्टे के पेपर लेने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। बस स्टैंड पर दुकान फैलाकर कुछ लोग सट्टे के अवैध पेपर ५ से लेकर १५ रुपए में बेच रहे हैं। सट्टे का पेपर लेकर लोग अनाप-शनाप रुपए का सट्टा अंकों के अनुसार लगा रहे हैं, जिससे आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। सट्टे का अवैध कारोबार भी बस स्टैंड के आसपास चल रहा है, जहां पर लोग सट्टा लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। मजदूर दिन भर मजदूरी करके आता है और रात में सट्टा लगा लेता है। ये पूरा मामला कुछ जागरूक लोगों को पता चला जबकि बसस्टैंड पर बकायदा पुलिस चौकी भी है,इसके बाद भी पुलिस को ये गौरखधंधा नजर नहीं आ रहा है।
बस स्टैंड पर बिक रहे सट्टे के पेपर की शिकायत शहर के एक जागरूक नागरिक ने गुप्त पत्र पत्रिका कार्यालय में भेजकर की है। गुप्त पत्र शिकायतकर्ता ने कलेक्टर, एसपी व सीएम तक पहुंचाया गया है, जिससे बिक रहे सट्टे के पेपरों पर अंकुश लगाया जा सके। इसके साथ ही पत्र में उल्लेख है कि बस स्टैंड पर अश्लील पत्र-पत्रिकाएं भी मिल रही है, जिसकी चपेट में किशोर आ रहे हैं। पत्र में मांग की है कि अधिकारी अचानक बस स्टैंड पर दबिश दें तो इस तरह के पत्र व पत्रिकाएं आसानी से जब्त हो सकती है। गुप्त पत्र के साथ सट्टे का बिकने वाला पर्चा भी डाक से आया है। इस पर्चे में साप्ताहिक उजाल चक्र, दिए गए अंक ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है, मुंबई बाजार व कल्याण बाजार लिखा है। पुरे पत्र पर तमाम संख्याओं के अलग-अलग बॉक्स में अंक लिखें हैं, जो एक सटोरिया ही समझ सकता है।
अगर पत्र कार्यालय में आया है तो हम उसके आधार पर जरूर कार्रवाई करेंगे। बस स्टैंड पर इस प्रकार के पेपर वितरण की शिकायत पहली बार आई है।
अनिल पाटीदार, एएसपी देवास।
Published on:
06 Sept 2017 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
