3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO NEWS… दो दिन में 16 घंटे की कुएं मेंं सर्चिंग, तीसरे दिन मिला किशोर का शव

-ग्राम पितावली की घटना, गुरुवार को दादा के साथ गया था खेत पर, कुएं के बाहर चप्पल मिलने से हुई थी डूबने की आशंका

less than 1 minute read
Google source verification
दो दिन में 16 घंटे की कुएं मेंं सर्चिंग, तीसरे दिन मिला किशोर का शव

दो दिन में 16 घंटे की कुएं मेंं सर्चिंग, तीसरे दिन मिला किशोर का शव

देवास. शहर के समीप राजोदा गांव के आयुष चौधरी नाम के किशोर की चप्पल पितावली गांव के पास खेत में बने एक कुएं के बाहर मिली। उसके कुएं में डूबने की आशंका में एसडीईआरएफ की टीम ने मोटरबोट व अन्य संसाधनों की मदद से सर्चिंग शुरू की। दो दिन में करीब 16 घंटे की मशक्कत की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। आखिर तीसरे दिन शनिवार सुबह शव कुएं से मिला।
एसडीईआरएफ के रोहन रायकवार ने बताया गुरुवार रात को मामले की सूचना मिली थी, इसके बाद रात में ही हमने करीब चार घंटे तक कुएं में सर्चिंग की लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद अगले दिन शुक्रवार को भी सुबह से शाम तक सर्चिंग की गई, कैमरे पानी के अंदर डालकर भी देखा तो मोटर आदि नजर आए लेकिन किशोर नहीं दिखा। उधर पटवारी अंकिता सोनी ने बताया शुक्रवार को मोटरों की मदद से पानी खाली करवाया गया लेकिन बारिश होने व कुएं में नीचे से अधिक पानी आने से जलस्तर फिर बढऩे लगा था। ग्रामीणों के अनुसार किशोर आयुष अपने दादा के साथ गुरुवार को खेत पर आया था, वह कुएं के आसपास नजर आया था, बाद में घर नहीं पहुंचा था। दादा जब घर गए तो उनसे आयुष के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा था कि वो घर जाने का बोलकर खेत से चला गया था। इसके बाद कुएं के पास चप्पल पड़ी मिली थी। शुक्रवार को सर्चिंग के दौरान कुएं के आसपास बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। शनिवार सुबह शव मिलने के दौरान भी भीड़ लग गई। बाद में शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पीएम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।