प्रवक्ता विजय जैन ने बताया समाजजन की उपस्थिति में सुबह 9.45 बजे चिमनभाई कुमुद भाई नितिन कडिय़ा परिवार द्वारा मुख्य शिखर पर ध्वजारोहण किया गया। गुरु मंदिर शिखर पर पुखराजबाई रमणलाल राजमल चौधरी परिवार द्वारा एवं देव मंदिर शिखर पर चांदमल सूरजमल जैन परिवार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात साधार्मिक भक्ति एवं संघ पूजन का विशेष आयोजन हुआ। ध्वजारोहण समारोह में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर विलास चौधरी, अशोक जैन, शैलेंद्र चौधरी, प्रेमचंद शेखावत, भरत चौधरी, मदनलाल कटारिया, अशोक जैन, अतुल जैन, दीपक जैन, गौरव जैन, राजेंद्र जैन, राकेश तरवेचा आदि मौजूद रहे।