3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय जम्प रोप प्रतियोगिता में प्रदेश के खिलाड़ी चमके

सब-जूनियर में 9 स्वर्ण, 6 रजत एवं 6 कांस्य पदक सहित 21 पदक जीते

2 min read
Google source verification
राष्ट्रीय जम्प रोप प्रतियोगिता में प्रदेश के खिलाड़ी चमके

राष्ट्रीय जम्प रोप प्रतियोगिता में प्रदेश के खिलाड़ी चमके

देवास। नाशिक में हुई 18 वीं सब-जूनियर एवं सीनियर राष्ट्रीय जम्प रोप प्रतियोगिता में मप्र जम्प रोप टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए डेमो कप में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही ओवर ऑल चैम्पियनशिप में द्वितीय स्थान हासिल किया। जम्प रोप एसोसिएशन मप्र के सचिव अबरार एहमद शेख ने बताया उक्त प्रतियोगिता में प्रदेश से 39 खिलाडिय़ों ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। सब-जूनियर में 9 स्वर्ण, 6 रजत एवं 6 कांस्य पदक सहित 21 पदक जीते। वहीं सीनियर में 11 स्वर्ण, 2 रजत पदक सहित 13 पदक जीतते हुए कुल 34 पदक के साथ ओवर ऑल द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टीम कोच सुशील सोनोने, मुकुंद झाला व टीम मैनेजर प्रीति कीर थे। बालक वर्ग में स्वराज पाटिल, अली खान, आदित्य मालवीय, गौतम ठाकुर, परम श्रीवास्तव, अदवे त्यागी, राघव कानूनगो, यश मालवीय, आयुष्मान कौशल, दिव्य गुप्ता, विनायक नवरंग, दीक्षांत गोटवाल, आयुष साहू, फैजान खान, युवराज चावड़ा, अथर्व जाधव, जुबीन लालावत, लाओत्स शर्मा, दुष्यंत शिंदे, पार्थिव राज पटेल, प्रथम मिमरोत, तनिष चौरसिया शामिल थे। इसी प्रकार बालिका वर्ग में नंदनी वैद्य, एश्वर्या सेंगर, तनुश्री दूबे, तनिष्का राव, मनतशा शेख, निदांशी रघुवंशी, समीक्षा शर्मा, खुशी चौधरी, सिमरन वर्मा, रियांशी चौधरी, ऊषा सोलंकी, चित्रा काटकर, डिंपल चिरिया, खुशी बोडाना, दिव्या चौहान, निशा सोनगरा शामिल थीं।

देवास के खिलाडिय़ों ने स्केटिंग में जीते पदक
देवास। 5-6 मार्च को चेन्नई में खेली गई नेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता में देवास के सक्षम सिकरवार और अंशुमान चौहान ने कोट्स स्केटिंग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। मध्य प्रदेश के निर्देशक पवन यादव ने बताया कि भव्य लॉट ने फेंसी लाइनर स्केटिंग में स्वर्ण पदक हासिल किया। स्केटिंग फेडरेशन ने मप्र कोच देवराज सांगते को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मध्यप्रदेश टीम की इस उपलब्धि पर इंडिया कॉर्डिनेटर संदीप जाधव और सभी पालकों ने खिलाडिय़ों का स्वागत किया। किंग जॉर्ज स्कूल डायरेक्टर अलका कनोजिया, पावन पाटिल आदि ने शुभकामनाएं दी।