
Sukhdev Singh Murder : करणी सेना अध्यक्ष की हत्या पर देशभर में बवाल, सैनिकों ने हाईवे जाम किया
राजस्थान की राजधानी जयपुर में नई सरकार का गठन होने से पहले ही देश में सक्रीय लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बड़ी चुनौती कड़ी कर दी हैं। दरअसल, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर में घुसकर गोलियां मारकर उनकी हत्या की गई है। इस मामले में जहां एक तरफ लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा कपूरीसर और गोल्डी बरार ने इस हत्या की जिम्मेदारी ले ली है तो वहीं देशभर के साथ साथ मध्य प्रदेश में भी सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया है।
आपको बता दें कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में करणी सैनिकों भोपाल - इंदौर रोड पर ग्राम खटांबा में चक्काजाम करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया है। मामले की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिसबल के साथ-साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। करणी सेना द्वारा किए गए चक्काजाम के चलते हाईवे पर कई किलोमीटर का ट्रैफिक जाम लग गया है। हालात ये है कि लोग घंटों से जाम में फंसे हुए हैं।
इंदौर भोपाल हाईवे पर चक्काजाम, वीडियो...
इधर बात करें करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह की हत्या की तो उनपर हमले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है, जिसमें गोगामेड़ी से बातचीत करने पहुंचे बदमाशों ने अचानक ही उनपर फायरिंग कर दी। हमलावरों ने वारदात को इतनी तेजी से अंजाम दिया कि उन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिला। मामले को लेकर जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने मीडिया को बताया कि 3 लोग बाहर से सुखदेव जी से मिलने आए थे। सिक्योरिटी से अनुमति लेकर तीनों अंदर गए। 10 मिनट बातचीत के बाद उन्होंने फायरिंग कर दी। इसके बाद गोगामेड़ी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
गार्ड ICU में भर्ती, एक हमलावर की मौत
बताया जा रहा है कि हमले के दौरान करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह के पास उनका सिक्योरिटी गार्ड नरेंद्र भी मौजूद था, उसे भी गोली लगी है। फिलहाल वो आईसीयू में भर्ती है। वहीं गार्ड द्वारा की गई क्रॉस फायरिंग में एक हमलावर की भी मौत हुई है। उसका नाम शाहपुरा के पास रहने वाला नवीन सिंह शेखावत बताया जा रहा है। मृतक हमलावर फिलहाल जयपुर में ही रह रहा था। इसके अलावा अन्य हमलावर मौके से फरार हैं। पुलिस ने उन्हें तलाशने के लिए नाकाबंदी कर दी है।
इस तरह रहा हत्या का घटनाक्रम
सुखदेव सिंह जिस कमरे में बैठे थे, उसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। हमलावरों ने बैठकर सुखदेव सिंह से बातचीत की। उस समय वहां चार लोग और बैठे थे। दो हमलावरों ने बंदूकें निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। सुखदेव सिंह के साथ बैठे एक शख्स को भी गोली लगी है। हमले के बाद दो बदमाश बाइक से भागे, जबकि दो बदमाशों ने वहां एक स्कूटी सवार को गोली मारकर उससे स्कूटी छीनकर फरार हो गए। फिलहाल, इस मामले में पुलिस घर के साथ साथ आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों को तलाश रही है। चारों बदमाशों में से दो सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हैं। पुलिस उन्हें तलाश रही है।
रोहित गोदारा कपूरीसर, गोल्डी बरार ने ली जिम्मेदारी
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा कपूरीसर और गोल्डी बरार ने हमले की जिम्मेदारी ली है। हत्या के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसे रोहित गोदारा कपूरीसर के अकाउंट से शेयर होने का दावा किया जा रहा है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि 'सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी हम लेते हैं। यह हत्या हमने करवाई है। यह हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहयोग करता था। उन्हें मजबूत करता था।' साथ ही पोस्ट में उनके अन्य दुश्मनों को भी धमकी दी गई है कि 'वो भी अपनी अर्थी तैयार रखें।'
डीजीपी ने सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए, एमपी में पुलिस खुलवा रही जाम
राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने पुलिस के आला अफसरों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद के घटनाक्रम पर डीजीपी करीबी नजर बनाए हुए हैं। हत्यारों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की गई है। उन जिलों में खास तौर पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, जहां करणी सेना का व्यापक समर्थन है।
Published on:
05 Dec 2023 09:57 pm

बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
