
देवास में तमिलनाडु के युवक की मौत, रातभर नाले में पड़ा रहा शव,देवास में तमिलनाडु के युवक की मौत, रातभर नाले में पड़ा रहा शव,देवास में तमिलनाडु के युवक की मौत, रातभर नाले में पड़ा रहा शव
देवास. देवास जिले के नगर हाटपीपल्या में तमिलनाडु के एक युवक की मौत हो गई। रातभर उसका शव एक नाले में पड़ा रहा। बुधवार की रात को वो बाइक से जा रहा था तभी अनियंत्रित होकर बाइक सहित नाले में औंधे मुंह गिर गया। नीचे पत्थर होने से मुंह व सिर में गंभीर चोट लगी, रात का समय होने से हादसे के बारे में किसी को पता भी नहीं चला और वो तड़पकर मर गया।
हाटपीपल्या के गुरिया रोड पर लालबाई-फूलबाई मंदिर के सामने युवक बाइक सहित नाले में गिर गया था। गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। इसका पता गुरुवार सुबह चला जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची व युवक के शव को निकालकर सिविल हॉस्पिटल हाटपीपल्या पहुंचाकर पीएम करवाया गया। हाटपीपल्या पुलिस से मिली जानकारी अनुसार युवक का नाम पन्नीरसेल्वम है। वो तमिलनाडु के जिला नमक्कल के ग्राम एलिमिचनकाडु थाना पड्डूचातराम का रहने वाला था। हाटपीपल्या में वो बालाजी बोरवेल कम्पनी का कार्य देखता था। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। उधर बालाजी बोरवेल के मुकेश यादव ने बताया कि शव के पीएम के बाद उसके गृहनगर के लिए रवाना करवाया गया है। लोगों का कहना था कि हादसे के तुरंत बाद यदि किसी को पता चल जाता और उसे समय से अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो जान बच सकती थी। पन्नीरसेल्वम के साथ ही उसके क्षेत्र के कुछ अन्य व्यक्ति भी हाटपीपल्या में काम करते हैं। उनके अनुसार वो बुधवार करीब 11.15 बजे किसी काम के लिए गुरिया रोड से हाटपीपल्या गए थे, रातभर नहीं लौटे, हमको हादसे का पता गुरुवार सुबह चला।
Published on:
17 Mar 2022 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
