22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टैंकर ने बाइक को टक्कर मारी, महिला की मौत

किसी पारिवारिक कार्यक्रम के लिए खातेगांव जा रहे थे। हादसे की खबर सूनकर गांव में सन्नाटा छा गया।

2 min read
Google source verification

देवास

image

Amit Mandloi

Aug 20, 2018

dewas

dewas

खातेगांव. संदलपुर बस स्टैंड के आगे सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। बाइक पर सवार दंपत्ति के साथ एक बालक भी सवार था। हादसे में संयोग से पति व बालक बच गए। खातेगांव पुलिस के अनुसार संदलपुर बस स्टैंड के आगे एक टैंकर चालक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में गोमाबाई पति कचरूलाल(45) को गंभीर हालत में भोपाल के लिए रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। वहीं कचरूलाल पिता गोकुल(50) को भी चोटे आई। बालक दीपक(11) संयोग से बच गए। पुलिस ने टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

बच्चों के सिर से उठा मां का साया

हादसे में एक पूरा परिवार बिखर गया। मृतक गोमाबाई के छह बच्चे थे। जिसमें दो बालक व चार बालिकाएं थीं। परिवार सीहोर के ग्राम गोपालपुर का रहने वाला था व किसी पारिवारिक कार्यक्रम के लिए खातेगांव जा रहे थे। हादसे की खबर सूनकर गांव में सन्नाटा छा गया।

बाइक सवार टकराए, तीन घायल

पांदाजागीर. क्षेत्र के ग्राम डकाच्या-पोलायजागीर के बीच सड़क पर दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से देवास अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब 5 बजे ग्राम डकाच्या पोलायजागीर के बीच सड़क पर बाइक क्रमांक एमएच 3950 पर सवार सुमेरसिंह पिता मानसिंह यादव व लाखन पिता मांगीलाल निवासी पोलायजागीर तथा बाइक एमपी 41 एमक्यू 4162 पर सवार सुरेश पिता रतनलाल निवासी बीसाखेडी रविवार शाम करीब 5 बजे डकाच्या पोलाय सडक मार्ग पर आपस में टकरा गए। जिसमें बाइक पर सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। सूचना मिलने पर डायल 100 पुलिस मौके पहुंची। टोल टैक्स एम्बुलेंस पायलट राहुल परमार ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से देवास अस्पताल पहुंचाया।

वन विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट

कन्नौद. वन विभाग के बीट गार्ड के साथ रविवार को मारपीट की गई। पुलिस ने बताया कि फरियादी हरिसिंह पिता जीवनलाल निवासी कन्नौद के साथ आरोपित आबिद खां व दिनेश निवासी जंजालखेड़ी ने मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। फरियादी ने बताया कि में अपने बीट के जंगल में जा रहा था, तभी यह दोनों आरोपित लकड़ी लेकर जा रहे थे, मैंने इन्हें रोका तो मारपीट करने लगे व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।