20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमृत से संवरेंगे शहर के सरोवर

मीठा तालाब, राजानल व बालगढ़ तालाब का करीब चार करोड़ रुपए की लागत से होगा जीर्णोद्धार, फेंसिंग, पाथ-वे जैसे काम होंगे  

2 min read
Google source verification
अमृत से संवरेंगे शहर के सरोवर

अमृत से संवरेंगे शहर के सरोवर

देवास. शहर के मीठा तालाब, राजानल व बालगढ़ तालाब की सूरत जल्द बदलने लगेगी। यहां अमृत 2.0 योजना के तहत करीब चार करोड़ रुपए की लागत से जीर्णोद्धार किया जाना है। पहले चरण में मीठा तालाब व बालगढ़ तालाब पर काम शुरू कर दिया गया है। इसके बाद राजानल तालाब पर काम किया जाएगा।

योजना के तहत तालाब किनारे फेंसिंग, पिचिंग, पाथ-वे, लाइटिंग सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। जीर्णोद्धार होने से इन तालाबों की सुंदरता बढ़ जाएगी। वर्तमान में केवल मीठा तालाब की पाल ही ठीक हालात में है। बाकी जगह कोई विशेष कार्य नहीं हो सके हैं।

एक हिस्से में होगा कार्य

मीठा तालाब की बात की जाए तो यहां पंचवटी वाले हिस्से में गार्डन बना हुआ है। वहीं पाल पर रेलिंग लगी है। वहीं राजोदा रोड को पठानकुआं, रेवाबाग क्षेत्र से जोड़ने वाली तालाब की पाल पर कोई कार्य अभी तक नहीं हुआ है। ऐसे में इस हिस्से की सूरत बदलने की तैयारी की गई है। यहां पाल पर फेंसिंग, रेलिंग, पिचिंग आदि कार्य किया जाएगा। साथ ही लाइटिंग की जाएगी। इससे तालाब की सूंदरता बढ़ जाएगी।

टापू पर लगनी है शिवाजी महाराज की प्रतिमा

उल्लेखनीय है कि मीठा तालाब के जीर्णोद्धार के अलावा यहां तालाब के बीच बने टापू पर शिवाजी महाराज की अश्वारोही प्रतिमा लगाने के लिए नगर निगम ने योजना बनाई थी। इसके लिए एमआइसी की बैठक में प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई थी। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी है।

आज तक नहीं हुए कोई विशेष कार्य

बालगढ़ व राजानल तालाब की बात की जाए तो यहां आज तक सौंदर्यीकरण को लेकर कोई विशेष कार्य नहीं हुआ है। बालगढ़ तालाब की पाल पूरी तरह कच्ची है और यहां कोई पाथ-वे नहीं बना है। वहीं राजानल तालाब की पाल काफी लंबी है लेकिन यहां पाल के दोनों ओर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। साथ ही लाइटिंग व सौंदर्यीकरण का भी अभाव है।

पंचवटी व उद्यान हुआ बदहाल

नगर निगम जहां तालाबों के जीर्णोद्धार का कार्य कर रहा है वहीं मीठा तालाब किनारे बने पंचवटी व उद्यान की हालत दिनोंदिन खराब होती जा रही है। पूर्व में नगर निगम ने पंचवटी में रेस्टोरेंट के संचालन के लिए ठेका दिया था। यहां कुछ समय रेस्टोरेंट का संचालन भी हुआ लेकिन अब यह बंद हो गया है। वहीं असामाजिक तत्व उद्यान को नुकसान पहुंचा रहे हैं। दिनभर यहां असामाजिक तत्वों व प्रेमी जोड़ों का जमावड़ा लगा रहता है। यहां की हालत सुधारने के लिए नगर निगम द्वारा कोई कार्य नहीं किया जा रहा है।

फैक्ट--

399.67 लाख रुपए की लागत से होगा जीर्णोद्धार

-3 तालाबों का होना है जीर्णोद्धार

-5 तालाब हैं शहर में

-अमृत 2.0 योजना के तहत मीठा तालाब व बालगढ़ तालाब पर कार्य शुरू कर दिया गया है। राजानल तालाब पर भी जल्द कार्य शुरू किया जाएगा।

-जगदीश वर्मा, सहायक यंत्री, ननि