25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीजन का पहला मावठा गिरा, गेहूं-चना फसल को मिला अमृत

दिनभर छाए रहे बादल, शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर, सोमवार को भी बारिश की संभावना

2 min read
Google source verification
सीजन का पहला मावठा गिरा, गेहूं-चना फसल को मिला अमृत

सीजन का पहला मावठा गिरा, गेहूं-चना फसल को मिला अमृत

देवास. पश्चिमी विक्षोभ का असर रविवार को शहर सहित अंचल में दिखाई दिया। रविवार शाम जिले में कई जगह बारिश का दौर शुरू हुआ। बारिश के बाद ठंड का असर बढ़ गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सोमवार को भी बारिश का दौर जारी रह सकता है। उधर, सीजन का पहला मावठा गिरने के बाद फसलों को भी फायदा होगा।रविवार को सुबह से बादल छाए हुए थे और मौसम ठंडा था। इस दौरान एक बार भी धूप नहीं निकली। सूरज पूरे समय बादलों की ओट में छिपा रहा। इसके बाद शाम चार बजे अचानक काले बादल छाए और बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ। इस दौरान अंधेरा छाने से वाहनों की हेडलाइट जलाना पड़ी। आधे घंटे हल्की बारिश के बाद करीब 5 बजे तेज बारिश शुरू हुई। इस दौरान सड़कों पर पानी बह निकला। इस दौरान बिजली भी चमकी। उधर कुछ देर तेज बारिश के बाद रुक-रुककर कर कभी बूंदाबांदी तो कभी हल्की बारिश का दौर जारी रहा। देर रात तक रिमझिम बारिश जारी रही। बारिश के बाद मौसम में ठंडक घुल गई। बारिश व ठंड के चलते सड़कों पर भी चहल-पहल कम नजर आई।

गर्म कपड़े पहनकर ही निकले बाहर

शहर सहित अंचल में अभी तक सुबह व शाम के समय ही ठंड का असर नजर आ रहा था। रविवार को सुबह से मौसम में ठंडक बनी रही। दोपहर के समय भी लोग गर्म कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकले। उधर शाम को बारिश शुरू होने के बाद लोगों को रेनकोट व छाते वापस निकालने पड़े। आवश्यक कार्य के लिए रेनकोट व छाते लेकर ही लोग बाहर निकले।

फसलों को होगा फायदा

बारिश से रबी फसलों को फायदा होगा। खासकर गेहूं-चना की फसल के लिए यह बारिश अमृत के समान है। बारिश होने के बाद अब कुछ दिन किसानों को सिंचाई नहीं करना पड़ेगी। गेहूं के लिए जहां चार से पांच बार सिंचाई करना होती है जबकि चना फसल के लिए दो बार सिंचाई करना होती है। मावठा गिरने के बाद अब किसानों को एक सिंचाई की जरूरत नहीं रहेगी।

शादियों में डाला खलल

वर्तमान में शादियों का सीजन चल रहा है। रविवार को हुई बारिश से शादियाें के कार्यक्रम भी प्रभावित हुए। जहां बारिश से बचने के इंतजाम थे वहां तो ज्यादा परेशानी नहीं हुई लेकिन जहां खुले गार्डन में कार्यक्रम थे वहां ताबड़तोड़ इंतजाम करना पड़े। वहीं शहर में होने वाले अन्य कार्यक्रम भी प्रभावित हुए।

दिन का तापमान कम हुआ, रात का बढ़ा

उधर सुबह से बादल छाने व बारिश होने के बाद दिन के तापमान में एक डिग्री की कमी आई। वहीं बादलों के चलते रात के तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई। रविवार को अधिकतम 27 डिग्री व न्यूनतम 16 डिग्री दर्ज किया गया। शनिवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री व न्यूनतम 15 डिग्री दर्ज किया गया था। उधर सोमवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान में और कमी देखने को मिल सकती है।

प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस, ट्रफ लाइन व चक्रवाती हवाओं के घेरे से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हुआ है। अगले एक-दो दिन बारिश का दौर जारी रह सकता है। बादल छंटने के बाद ठंड का असर बढ़ेगा।-जीडी मिश्रा, मौसम वैज्ञानिक, भोपाल

-बारिश से फसलों को फायदा होगा। जो खेत अभी खाली है वहां भी चना व अन्य फसल की बोवनी हो सकती है। -आरपी कनेरिया, उपसंचालक कृषि