
dewas
खातेगांव जितेंद्र मौर्य इंदौर से इसी माह के पहले दिन चोरी गए पिकअप वाहन को टूकड़े-टूकड़े में पुलिस ने जब्त किया हैं। चोर ने पहले वाहन को फैक्ट्री में कटवाया व फिर इसके अवशेष कबाड़ को बेच दिए। पुलिस ने चोर सहित इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।
कबाड़ी की दुकान से पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त किया। मुखबिर से सूचना मिली थी कि कबाड़ी की दुकान पर चोरी का पिकअप वाहन पहुंचा हैं। सूचना पर पुलिस थाना खातेगांव द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कबाड़ी के गोडाउन की तलाशी ली गई तो कटी हुई पिकअप के अवशेष मिले। चेकिंग में पुलिस द्वारा पाया गया कि पिकअप क्रमांक एमपी 09 जीई 9954, 1 जून 18 को इन्दौर से चोरी हुई थी। जिसकी रिपोर्ट थाना ग्वालटोली पर दर्ज हैं। पिकअप वाहन को चोरी कर नेमावर रोड स्थित अंबिका ट्राली दिलीप माली के कारखाने पर कटवा दी और पुर्जे एवं कबाड़ राहुल को बेच दिए। पुलिस द्वारा कटी हुई पिक अप एवं उसके अवशेष जब्त कर पिकअप चुराने वाले मुस्तफा मंसूरी निवासी इंदौर व काटने वाले दिलीप बागवान निवासी टाकलीखेड़ा व कबाडी राहुल निवासी नेमावर रोड खातेगांव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया। अग्रिम कार्रवाई के लिए डायरी इंदौर भेजी जा रही है। मामले के खुलासे में सउनि एस एल गोयल, सउनि एस बी पटेल, आर. जितेन्द्र तोमर का योगदान रहा।
गरीबों का इलाज नि:शुल्क करेंगी
- आठ विषयों में गोल्ड मेडल के साथ पूरी की डॉक्टर की डिग्री
खातेगांव. कड़ी मेहनत से हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है साथ ही बेटी किसी से कम नहीं होती। इस बात को बखूबी साबित किया है खातेगांव की बेटी डॉ. चैरी राजेश बिंदल ने। पीएमटी टॉप 20 में सफलता हासिल कर कड़ी मेहनत को ही अपना मुकाम बना लिया था, जिसके सतत प्रयासों में उन्होंने एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर में दाखिला लेकर एमबीबीएस की डिग्री 8 विषयों में गोल्ड मेडल के साथ प्राप्त की।
डॉ चैरी ने एनाटॉमी, बायोकेमेस्ट्री, मेक्रोबायलॉजी, फार्मेकोलॉजी, ओबस्वेट्रिक्स, गायनेकोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, पैथालॉजी, आपथलमोलॉजी सहित 8 विषयों में गोल्ड मेडल के साथ अपने डॉक्टर बनने के ख्वाब को पूरा किया है। डॉ चैरी बिंदल ने साक्षात्कार के दौरान बताया कि वह गरीबों का इलाज नि:शुल्क करेगी व कहा कि कड़ी मेहनत से सब कुछ संभव है। इसलिए जीवन में लक्ष्य प्राप्त करना हो तो कड़ी मेहनत से कभी डिगना नहीं चाहिए।
Published on:
17 Jun 2018 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
