20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर-घर छाया उल्लास, आज विराजेंगे गजानन, शहर सजधज कर तैयार

पांडालों व मंदिरों पर की आकर्षक विद्युत सज्जा, गाजे-बाजे के साथ होगी स्थापना, सोमवार को रही बाजारों में भीड़

2 min read
Google source verification
घर-घर छाया उल्लास, आज विराजेंगे गजानन, शहर सजधज कर तैयार

घर-घर छाया उल्लास, आज विराजेंगे गजानन, शहर सजधज कर तैयार

देवास. शहर में गणेशोत्सव की तैयारियां पूरी हो गई है। मंगलवार को शुभ मुहूर्त में घरों व पंडालों में भगवान गणेशजी की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। शहर के विभिन्न पांडालों व गणेश मंदिरों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। मंगलमूर्ति के आगमन को लेकर शहरवासी जोरशोर से जुटे हैं। सोमवार को शहर के बाजार में प्रतिमा व पूजन सामग्री की खरीददारी के लिए भीड़ लगी रही। शाम के समय एमजी रोड पर जाम के हालात बने।

प्रमुख पांडालों में होगी स्थापना

शहर के प्रमुख चौराहों व अन्य जगहों पर आयोजन समितियों द्वारा आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी। सयाजी द्वार के समीप संस्था सिद्धि विनायक द्वारा भव्य पांडाल तैयार किया गया है। वहीं बालगढ़ रोड पर भोलेनाथ मंदिर में भी गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। यहां भी मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। साथ ही पांडाल भी आकर्षक तैयार किया गया है। शहर के पांडालों में प्रतिदिन धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। उधर बाजार में पीओपी की मूर्ति की बजाय मिट्टी से निर्मित मूर्ति को शहरवासी प्राथमिकता दे रहे हैं। वहीं कई संस्थाओं ने मिट्टी के गणेशजी की प्रतिमाओं का निर्माण कर वितरण भी किया है।

सोमवार को भी की स्थापना

उधर, दो दिन गणेश चतुर्थी होने के चलते कई लोगों ने सोमवार को भी गणेशजी की स्थापना की। वहीं कई आयोजक व समितियां भी सोमवार को गणेशजी की बड़ी प्रतिमाएं लेने पहुंचे। ढोल-ढमाकों के साथ गणेश प्रतिमा को पांडाल तक ले जाया गया। वैसे शहर में अधिकांश घरों व पांडालों में मंगलवार को ही शुभ मुहूर्त में स्थापना की जाएगी।

महाराष्ट्र समाज में 10 दिवसीय गणेशोत्सव आज से

महाराष्ट्र समाज में सिद्धि विनायक मंदिर में प्रतिमा स्थापना के साथ 10 दिवसीय गणेशोत्सव मंगलवार से प्रारंभ होगा। समाज प्रवक्ता अतुल मद्धव ने बताया स्थापना के बाद सच्चिदानंद मंडल द्वारा भजन संध्या, नाट्य वंदना उज्जैन का मराठी नाटक ,अभिव्यक्ति कला संस्थान का हिंदी हास्य नाटक ,अंताक्षरी प्रतियोगिता, कराओके गीत संगीत, आनंद मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम , बेलगांव के कलाकार योगेश रामदास द्वारा मराठी गायन की प्रस्तुति समाज परिसर में होगी। सभी समाजजनों से आग्रह है कि प्रतिदिन शाम 7.30 बजे होने वाली श्री की आरती व रंगारंग कार्यक्रम में उपस्थित रहकर 10 दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाएं।