15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मालिक को थप्पड़ मारकर जगाया, धमका कर ले गए जेवर-नकदी

अवंतिका नगर में बीएनपी के सेवानिवृत्त कर्मचारी के यहां बदमाशों का धावा

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh

Apr 05, 2016

dewas photo

dewas photo


देवास . एबी रोड पर बामनखेड़ा से लगे अवंतिका नगर में बीएनपी से सेवानिवृत्त कर्मचारी के घर रविवार रात करीब दो बजे बदमाशों ने धावा बोला। अंदर घुसने के बाद थप्पड़ मारकर मकान मालिक को जगाया। बाद में उन्हें और उनके ससुर को बाथरूम में बंद कर दिया। सोने की तीन अंगूठी, दो मंगलसूत्र, एक चेन सहित 42 हजार रुपए की नकदी पर हाथ साफकर चोर भाग निकले। बीएनपी पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्जकर जांच शुरू की है।

टॉमी लेकर खड़े थे बदमाश

अवंतिका नगर में रहने वाले लव कुलकर्णी (60) अपनी पत्नी नूतन कुलकर्णी (58) और ससुर दिनकर भावे (87) के साथ सोए थे। रात में मुख्य दरवाजे का नकूचा (लोहे के दरवाजे का) तोड़कर बदमाश अंदर घुसे। करीब 2.10 बजे उन्होंने लव को थप्पड़ मारकर जगाया। नींद खुली तो उन्होंने देखा एक बदमाश हाथ में टॉमी लेकर खड़ा है। कुछ ही दूरी पर उसका एक और साथी खड़ा था। लव को उठाकर बदमाश ने धमकाते हुए कूलर के समीप खड़ा कर दिया। पत्नी को भी धमकाया।

अंगुठियां उतरवा ली

इसी दौरान दूसरे कमरे में सो रहे लव के ससुर भावे की नींद खुली। बदमाश उनको भी लव के पास ले आए। दोनों के हाथों से सोने की दो अंगुठियां उतरवा ली और नकदी और अन्य सामान के बारे में पूछा, वहीं नूतन के हाथ से एक अंगूठी व गले से मंगलसूत्र उतरवा लिया। ससुर ने गले में चेन पहन रखी थी वो भी उतरवा ली और जेब से करीब दो हजार रुपए नकद ले लिए। इसके बाद लव व उनके ससुर को बाथरूम में बंद कर दिया और लव की पत्नी नूतन को अलमारियों के पास ले गए। दो आलमारियों की तलाशी ली, किंतु कुछ नहीं मिला। तीसरी अलमारी के लॉकर में ताला लगा था, उसे खोलने के लिए नूतन से चाबी मांगी, किंतु घबराहट में उनको भी चाबी नहीं मिली। इसके बाद बदमाश ने टॉमी की मदद से लॉकर तोड़ दिया और अंदर रखा एक मंगलसूत्र व 40 हजार ले लिए और भाग निकले।

लव ने बताया बदमाशों ने हम तीनों लोगों के मोबाइल लेकर बाहर रख दिए थे। उनके जाने के बाद कुछ देर तक डर के मारे हम कुछ नहीं कर सके। बाद में मोबाइल से पड़ोसी मनोहर को फोन लगाकर बताया। इसके बाद डायल-100 को सूचना दी गई।

ये भी पढ़ें

image