इसी दौरान दूसरे कमरे में सो रहे लव के ससुर भावे की नींद खुली। बदमाश उनको भी लव के पास ले आए। दोनों के हाथों से सोने की दो अंगुठियां उतरवा ली और नकदी और अन्य सामान के बारे में पूछा, वहीं नूतन के हाथ से एक अंगूठी व गले से मंगलसूत्र उतरवा लिया। ससुर ने गले में चेन पहन रखी थी वो भी उतरवा ली और जेब से करीब दो हजार रुपए नकद ले लिए। इसके बाद लव व उनके ससुर को बाथरूम में बंद कर दिया और लव की पत्नी नूतन को अलमारियों के पास ले गए। दो आलमारियों की तलाशी ली, किंतु कुछ नहीं मिला। तीसरी अलमारी के लॉकर में ताला लगा था, उसे खोलने के लिए नूतन से चाबी मांगी, किंतु घबराहट में उनको भी चाबी नहीं मिली। इसके बाद बदमाश ने टॉमी की मदद से लॉकर तोड़ दिया और अंदर रखा एक मंगलसूत्र व 40 हजार ले लिए और भाग निकले।