
ACCIDENT : तीन सडक़ हादसों में महिला समेत दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत
देवास. शादी-ब्याह के सीजन में यातायात के बढ़े दबाव के बीच एक बार फिर से हादसों का ग्राफ बढऩे लगा है। गुरुवार का दिन सडक़ हादसों के नाम रहा। भौंरासा-टोंकखुर्द मार्ग पर झरनेश्वर, भोपाल रोड पर कांकड़दा फाटा, इंदौर-बैतूल हाइवे पर बिजवाड़ में हुए तीन सडक़ हादसों में एक महिला सहित दो युवकों की मौत हो गई। दो से तीन घायल हुए हैं।
भौंरासा से शादी समारोह में शामिल होने कानड़ जा रहे जितेंद्र पिता शिवनारायण बोड़ाना (40) को भौंरासा-टोंकखुर्द मार्ग पर झरनेश्वर के समीप किसी अज्ञात वाहन के चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में जितेंद्र को गंभीर चोट लगी, उनको जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जितेंद्र सब्जी बेचने का काम करते थे, हादसे से परिजन बदहवास हैं। कोतवाली पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम किया है।
जावर क्षेत्र के व्यक्ति की मौत, पत्नी व बेटी घायल : भोपाल रोड पर कांकड़दा फाटा क्षेत्र में हुए हादसे में कमलदास पिता सीतारामदास (50) नाम के व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी सरिताबाई व बेटी घायल हो गई। यह लोग जावर तहसील के निवासी बताए जा रहे हैं। तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। कोतवाली में शून्य पर मर्ग कायम किया गया है जिसे जांच के लिए भौंरासा थाना भेजा जाएगा।
बहन से मिलने जा रही महिला को लोडिंग वाहन ने कुचला
सुंद्रेल. इंदौर-हरदा रोड पर बिजवाड़ चौराहे से आगे एक लोङ्क्षडग वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक में पीछे बैठी महिला नीचे गिरी और लोङ्क्षडग वाहन ने उसे कुचल दिया, मौके पर ही मौत हो गई। डायल-100 बिजवाड़ के पायलट रामनारायण देवड़ा ने बताया कि हरदा की ओर से आ रही बाइक (एमपी41एनए2062) को पीछे से आ रहे लोङ्क्षडग वाहन (एमपी11जी2248) ने टक्कर मार दी। बाइक सवार महिला सोदराबाई नीचे गिरीं और लोङ्क्षडग वाहन ने कुचल दिया।
सोदराबाई अपने भतीजे गणेश पिता हमेर ङ्क्षसह भिलाला बड़दा के साथ अपनी बहन से मिलने पानीगांव जा रही थीं तभी हादसा हो गया। आरोपी चालक संजय पिता रामभरोस अमकरे को पुलिस ने वाहन सहित पकड लिया है। हादसे के बाद डायल-100 के पायलट देवड़ा, विकास भाटी, मोहन ङ्क्षसह राणा मौके पर पहुंचे व महिला को कन्नौद अस्पताल पहुंचाया जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Published on:
02 Dec 2022 01:41 am
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
