19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो दिन चली यातायात सुधार की नौटंकी

-कलेक्टे्रट कैंपस की दीवार पर लिखा नो पार्किंग वहीं खड़ी थी कारें, मैजिक में फिर शुरू ओवरलोडिंग

2 min read
Google source verification
dewas

dewas

देवास.
तीन दिन पहले पुलिस और प्रशासन ने शहर में यातायात सुधार के लंबे-चौड़े वादे किए थे। एक दिन आला अधिकारी सड़क पर उतरे थे, दूसरे दिन तहसीलदार ने व्यवस्थाएं संभाली थी, लेकिन सिर्फ दो दिन की नौटंकी ही साबित हुई। कार्रवाई बंद होने से फिर मनमर्जी शुरू हो गई है।
शहर में रांग साईड चलने, गलत पार्किंग करने वालों को लेकर जोरशोर से मुहिम चलाई गई थी। मुहिम के पहले दिन पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे और बताया था कि ये मुहिम निरंतर जारी रहेगी, लेकिन दो दिन में मुहिम की हवा निकल गई है। दरअसल पुलिस कई बार दबाव के चलते चाह कर भी कार्रवाई नहीं कर पाती है।
जहां नो पार्किंग वहीं खडी थी कारें
कलेक्ट्रेट गेट के सामने दीवार से सटाकर कुछ ठेले लगाए जाते थे। इन ठेलों को यहां से हटाकर नो पार्किंग का बोर्ड लगाया गया है,लेकिन ये स्थान पार्किंग के काम आ रहा है। जबकि कलेक्ट्रेट के अंदर पार्किंग की समुचित व्यवस्था है, लेकिन कार मालिक चंद रुपए बचाने चक्कर में सड़क पर वाहन पार्क करके चले गए, जिसके चलते इस रोड से गुजरने वालों को तमाम परेशानियों का सामना करना पडा।
उधर जारी है मैजिक में ओवरलोडिंग
पुलिस की कृपा मैजिक और बसों पर रहती है। जिसका फायदा ये जमकर उठा रहे है ,इनकी मनमानी से आम लोग परेशान है, लेकिन पुलिस हमेशा सिर्फ शिकायती आवेदन का बहाना लेकर अपने कर्तव्य से इतिश्री कर लेती है। बुधवार को सयाजी गेट से नगर निगम की ओर एक ओवरलोड मैजिक वाहन गुजरा। मैजिक में सवारी बैठाने वाला कर्मचारी गेट पर खड़ा था, ये मैजिक इंदिरा गांधी चौराहे पर रेड सिग्नल के कारण रूकी भी रही, लेकिन हमेशा की तरह पुलिस आंखें मंूंदकर इसके निकलने का इंतजार करती रही।
बड़े माल वाले नहीं कर रहे पार्किंग नियम का पालन
एबी रोड पर पेट्रोल पंप के सामने एक कपड़े और एक मिठाई की बड़ी दुकान है। इन दोनों दुकानों पर आने वाले ग्राहक वाहन को अधबीच सड़क पर खडी करके चले जाते है, दो दिन की कार्रवाई में यहां खड़े वाहनों के चालान भी बनाए थे, लेकिन दोनों व्यापारियों ने पुख्ता पार्किंग के लिए आज तक कोई गार्ड की व्यवस्था नहीं की है। बुधवार को यहां गलत पार्किंग के अलावा ठेले भी लगना शुरू हो गए है।