
वनमंडल, पाचुनकर कॉलोनी, ताराणी कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्र अब आएंगे सिविल लाइन थाना क्षेत्र में
देवास। शासन के निर्देशों के बाद जनसुविधा व प्रशासकीय सुविधा को देखते हुए जिले के विभिन्न थानों की नवीन सीमांकन किया गया है। इसमें शहर सहित अंचल के थाने हैं। एसपी कार्यालय से इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर को भेजा गया था। इसके बाद कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने थानों की सीमाओं का नवीन सीमांकन किया। इनमें ऐसे क्षेत्रों को फायदा होगा जो थानों से काफी दूर थे। बात शहर की कि जाए तो देवास में वन मंडल से सिविल लाइन चौराहा, उत्कृष्ट स्कूल, खेड़ापति होटल, वन मंडल, आनंद बाग, सिविल लाइन, ताराणी कॉलोनी, चामुंडा काॅम्प्लेक्स, अग्रसेन नगर, आदर्श कॉलोनी, पंचशील नगर, पाचुनकर कॉलोनी, शिव शक्ति नगर, कानूनगो कॉलोनी, बीट क्रमांक-02 मोती बंगला बीट (सिविल लाइन) को थाना कोतवाली से थाना सिविल लाइन में सम्मिलित किया गया है। वहीं महाकाल कॉलोनी एवं गोल्डन सिटी कॉलोनी नौसराबाद से देवास-उज्जैन हाईवे के बाएं तरफ के संपूर्ण क्षेत्र को थाना बीएनपी से थाना सिविल लाइन में शामिल किया गया है।
नाहर दरवाजा थाने की सीमा भी बढ़ी
इसी के तहत एबी रोड बस स्टैंड के आगे स्थित बहादुर शाह मार्ग होते हुए जवाहर चौक, माहेश्वरी स्वीट्स, पुराना बस स्टैंड चौराहा, नंबर एक स्कूल के सामने सुपरमार्केट, गांजा भांग चौराहा, रंगरेज मस्जिद चौराहा होते हुए राजवाड़ा के बाएं तरफ का संपूर्ण हिसा कोतवाली से अपवर्जित कर थाना नाहर दरवाजा में शामिल किया गया है।
बरोठा के गांव औद्योगिक थाने में आएंगे
इसी प्रकार हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र में भौगोलिक दृष्टि से वर्तमान थाने से दूरी अधिक होने के कारण ग्राम पाड़लिया, झांझरवाड़ी, भरिया बावड़ी, गांगरदी, निवानिया को थाना बरोठा से अपवर्जित कर थाना औद्योगिक क्षेत्र में सम्मिलित किया गया है। सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में भौगोलिक दृष्टि से वर्तमान थाने से दूरी अधिक होने के कारण ग्राम राबडिया को थाना टोंकखुर्द से अपवर्जित कर थाना बीएनपी में सम्मिलित किया गया है। ग्राम मोडरिया को थाना भौंरासा से अपवर्जित कर थाना सोनकच्छ में शामिल किया गया है। ग्राम ऐनाबाद, कालूखेड़ी को थाना पीपलरावां से अपवर्जित कर थाना सोनकच्छ में सम्मिलित किया गया है।
बरवई, रानीबाग, डिडाली अब खातेगांव मेंखातेगांव विधानसभा में ग्राम बरवई, रानीबाग, डिडाली को थाना कन्नौद से अपवर्जित कर थाना खातेगांव में शामिल किया गया है। ग्राम दीपगांव को थाना खातेगांव से थाना नेमावर व ग्राम काकरिया को थाना खातेगांव से थाना हरणगांव में सम्मिलित किया गया है। वहीं बागली विधानसभा में ग्राम पलासी, पोस्तीपुरा, पारस पीपली, रायसिंह पुरा को थाना उदयनगर से अपवर्जित कर थाना कांटाफोड़ में शामिल किया गया है। ग्राम कोलूघट्टा को उदयनगर थाना से थाना बागली में शामिल किया गया है।
मक्सी थाने के गांव टोंकखुर्द में शामिल करने का प्रस्ताव
उधर टोंकखुर्द तहसील के कुछ गांवों में मक्सी थाने की सीमा लगती है जबकि जिला देवास है। ऐसे में अब इस क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सकती है। टोंकखुर्द तहसील ग्राम डिंगरोदा, सोंसर, मेरुखेड़ी, दोंताजागीर, जलालपुरी, आलरी, खरेलीग्राम व नांदला को थाना मक्सी जिला शाजापुर तहसील टोंकखुर्द से अपवर्जित कर थाना टोंकखुर्द में शामिल करने के लिए प्रस्ताव बनाया गया है।
Published on:
18 Jan 2024 01:08 am
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
