
बेटे को लेने स्कूल जा रही महिला को ट्रक ने रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत
देवास. शहर के आसपास, अंचल से होकर निकले राजमार्गों के साथ ही शहर के अंदर के मार्गों पर सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार दोपहर दोपहिया वाहन से जा रही एक महिला को उज्जैन रोड पर पुराने आरटीओ कार्यालय के सामने तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने चपेट में ले लिया। टायर में फंसकर हाथ व पैर में गंभीर चोट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में सिविल लाइन पुलिस ने मर्ग कायम कर व प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।
जानकारी के अनुसार प्रिया पति राजकुमार नागर (35) निवासी शिवाजीनगर देवास नगर निगम के प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यालय मेंं आउटसोर्स कर्मचारी थीं। दोपहिया वाहन (आरजे35एसबी1326) से वो दोपहर में अपने बेटे को लेने के लिए स्कूल जा रही थीं, इसी दौरान पुराने आरटीओ कार्यालय के सामने यूपी पासिंग ट्रक के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए चपेट में ले लिया। हाथ, पैर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही प्रिया की मौत हो गई। हादसा देख मौके पर भीड़ लगी, प्रिया को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने जांच करके मौत की अधिकृत पुष्टि की।
पिता बिजली कंपनी, माता शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त
प्रिया के रिश्तेदारों को जानने वाले दीपक शुक्ला ने बताया कि प्रिया देवास की निवासी थी। उसके पिता बिजली कंपनी में जबकि माता प्रेमलता नागर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 में पदस्थ थीं। दोनों सेवानिवृत्त हो चुके हैं, प्रिया के दो बच्चे हैं। प्रिया के पति मूल रूप से कोटा राजस्थान के निवासी हैं। हादसे के बाद परिजन बदहवास हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों ने उठाए सवाल
हादसे के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए। कई लोगों ने कहा कि बसों व अन्य वाहनों की तेज गति पर अंकुश नहीं है। उज्जैन रोड पर वाहनों का दबाव अधिक रहता है बावजूद इसके गति पर नियंत्रण नहीं रहता। कई बार बसों के बीच रेसिंग की स्थिति भी बनती है, कई बार इससे भी हादसे होते हैं। पिछले साल उज्जैन रोड पर एमआइटी कॉलेज की बस ने एक युवक को टक्कर मार दी थी जिससे उसकी मौत हो गई थी। पूर्व में यहां सडक़ हादसों को लेकर जीडीसी की छात्राएं ब्रेकर की मांग को लेकर आंदोलन भी कर चुकी हैं।
Published on:
19 Nov 2022 12:47 am
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
