
बच्चे ने बनाई खुद के किडनैपिंग की प्लानिंग
Dhamtari Crime News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के भोयना में एक स्कूली छात्र की अपहरण की घटना झुठी निकली। छात्र अपने घर से किसी बिना पूछे 5 सौ रुपए लेकर घर से निकला था। माता-पिता की डांट से बचने के लिए उसने अपनी अपहरण की कहानी गढ़ दी। अर्जुनी पुलिस की पूछताछ के बाद इसका खुलासा हुआ।
पुलिस के अनुसार, बीते 15 फरवरी को ग्राम भोयना निवासी एक 14 वर्षीय छात्र के अपहरण(Dhamtari Crime News) की खबर आई थी। दूसरे दिन छात्र जगदलपुर में मिला। जगदलपुर पुलिस की मदद से उसके पिता से संपर्क कर छात्र को सौंप दिया गया। यहां आने के बाद छात्र ने अर्जुुनी पुलिस को जो कहानी बताई, उससे पुलिस भी सकते मेें आ गई।
छात्र ने बताया था कि उसे एक कार में बंदूकधारी चार लोग अपहरण कर जगदलपुर ले गए। पुलिस ने जब घटना दिनांक, समय और कार के संबंध में जब सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से अध्ययन किया तो माजरा समझते देर नहीं लगा। इसके बाद उससे लगातार पूछताछ की, जिस पर छात्र ने सच्चाई (Dhamtari Crime News)बता दी। पुलिस ने बताया कि छात्र आए दिन होने वाले घरेलू कलह से व्यथित रहता था। बस्ती में उसका दोस्त भी नहीं था। दिनभर वह मोबाइल खेलने में ही व्यस्त रहता था।
50 रुपए के बदले निकाले 500 रुपए
बताया गया है कि वह ज्यादातर क्राइम पेट्रोल सीरियल(Dhamtari Crime News) देखता था। घटना दिनांक को घर में उसकी मां ने बहन को बुलाकर लाने के लिए भेजा था। जाते-जाते उसकी मां ने गुल्लक से 50 रुपए निकाल कर सामान लाने कहा था, जिस पर छात्र ने 50 रुपए के बदले 500 रुपए निकाल लिया। घर से बाहर निकलने बाद वह मम्मी डांट और मार पड़ने की बात सोचकर डर-सहम गया।
खुद रची अपहरण की प्लानिंग
इसके बाद उसने तत्काल खुद का अपहरण की प्लानिंग कर ली और तत्काल एक लोकल बस में सवार होकर सीधे बस स्टैंड पहुंच गया। यहां से शाम 4 बजे बस में बैठकर जगदलपुर चला गया। वहां सड़क में भटक रहा था, तभी पुलिस की नजर पड़ गई। नाम पता पूछने पर उसने अपने पिता का मोबाइल नंबर बताया। पश्चात पुलिस ने घर में खबर कर उसके पिता को बुलवा लिया। इस तरह नकली अपहरण कांड (Dhamtari Crime News)का खुलासा हो गया।
ऐसे बदली जांच की दिशा
पुलिस ने घटना के तारीख और टाइमिंग के हिसाब से पूरे रास्ते के सीसीटीवी फुटेज खंगाला। छात्र ने बताया था कि दोपहर साढ़े 3 बजे उसका अपहरण किया गया था, जबकि धमतरी बस स्टैंड के सीसीटीवी कैमरे में सवा 4 बजे वो धमतरी में दिखाई दे रहा है। बस पुलिस ने इस सुराग को पकड़ा और कहानी खोल दी। छात्र खुद अपने घर से 500 रुपये लेकर निकला था।
मोहनसीन खान, डीएसपी ने कहा, छात्र के भविष्य को देखते हुए फिलहाल उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने पालकों से अपने बच्चों पर नजर रखने तथा ज्यादा मोबाइल चलाने की लत से उन्हें दूर रखने की अपील की।
Published on:
20 Feb 2023 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
