9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Transfer: लोकसभा चुनाव से पहले निगम के 15 कर्मचारियों का हुआ तबादला, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला…देखें सूची

Transfer of 15 employees of the corporation: नगर निगम में लंबे समय से एक ही टेबल में जमे कर्मचारियों को अब दूसरी टेबल दे दी गई है। कर्मचारी के दक्षता के अनुसार नई जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है।

2 min read
Google source verification
transfer_breaking.jpg

Chhattisgarh Transfer 2024: नगर निगम में लंबे समय से एक ही टेबल में जमे कर्मचारियों को अब दूसरी टेबल दे दी गई है। कर्मचारी के दक्षता के अनुसार नई जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। फेरबदल से 15 कर्मचारी प्रभावित हुए हैं। उल्लेखनीय है कि एक ही टेबल में कई कर्मचारियों के जमे होने के कारण कामकाज पर असर पड़ने लगा था।

नगर निगम के कार्यों में कसावट लाने के लिए कमिश्नर विनय पोयाम ने कई अधिकारी-कर्मचारियों का प्रभार बदला है। बताया जा रहा है कि एक ही जगह पर कुछ कर्मचारियों के लंबे समय से जमे होने के कारण विभाग का कामकाज प्रभावित हो रहा था। कार्यों में कसावट नहीं आ रही थी। इसे गंभीरता से देखते हुए प्रशासनिक व्यवस्था को दुरूस्त करने का प्रयास किया गया है।

यह भी पढ़े: Dhamtari Murder News: स्टेडियम में खून से सनी मिली युवक की लाश, चेहरे पर थे चोट के निशान...देखकर लोगों में मची खलबली

जारी आदेश के तहत कमल नारायण देवांगन को पेंशन शाखा से स्थापना शाखा भेज दिया गया। मनोज देवांगन को स्थापना से महापौर/पार्षद निधि, प्लेसमेंट शाखा भेजा गया है। इसी तरह भविष्यनिधि शाखा से राजेन्द्र यादव को जल विभाग, नरेन्द्र साहू को जल/विद्युत से लेखा शाखा, सामर्थ रणसिंह को भवन अनुज्ञा से हटाकर राजस्व विभाग, कमल नारायण सिन्हा को जनसूचना शाखा से भवन अनुज्ञा, वेदप्रकाश सोनी को आवक-जावक से राजस्व विभाग, मंगलूराम निर्मलकर को जल विभाग के साथ ही विद्युत शाखा का कार्य दिया गया है।

इसी तरह सुनील सालुंके को फिल्टर प्लांट से हटाकर शासकीय संपत्तियों की देखरेख, रोशन लोंढे को विद्युत विभाग से हटाकर वाहन शाखा, दीपक पांडे को राजस्व शाखा से गुमाश्ता लाइसेंस कार्य, लता चौबे को आवक-जावक से आवक-जावक शाखा लिपिकीय कार्य, भारती शर्मा को डाक बांटने का कार्य तथा दीपमाला कोसरिया को अपने मूल कार्यो के साथ स्टेशनरी क्रय शाखा में भेजा गया है। निगम में लंबे समय से एक ही टेबल में कार्यरत कर्मचारियों का प्रभार बदला गया है। इससे कार्यों में और कसावट आएगी। - प्रवीण सार्वा, डिप्टी कमिश्नर

यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: युवा मतदाता बदलेंगे नेताओं की किस्मत, दुर्ग लोकसभा सीट में इतने लाख वोटर्स करेंगे मतदान