
गन्नाथ पूरी के समुद में डूबा 16 वर्षीय नाबालिग (Photo Patrika&AI)
CG News: धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक में रहने वाले 16 साल के हिमांशु यादव की ओडिशा में मौत हो गई। वह अपने पिता हेमंत यादव, परिजनों और स्वच्छता दीदियों के साथ पुरी गया था। सभी मंगलवार को नहाने के लिए सभी समुद्र तट गए थे। हिमांशु अपनी मां से मोबाइल मांगकर पानी की ओर चला गया।
कुछ देर बार मां मोबाइल वापस लेने गई, तो हिमांशु कहीं नहीं मिला। परिवार ने प्रशासन ने मदद मांगी। एसडीआरएफ और गोताखोरों ने घंटों समुद्र में तलाश की। उसका शव मंगलवार को पुरी से कुछ किमी दूर मिली है। वहां पोस्टमार्टम के बाद शव को नगरी लाने की तैयारी है।
Published on:
29 May 2025 07:32 am

बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
