Dhamtari Election 2023: कुरूद। कुरूद विधानसभा अध्यक्ष देवव्रत साहू के नेतृत्व मेें पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर कुरूद से 16 जून से चार दिवसीय पदयात्रा निकाली गई। राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा के संदेश एवं मोदी सरकार की कुनीतियों, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, भूपेश बघेल सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे तमाम मुद्दों को लेकर विधानसभा स्तर पर भारत जोड़ो पदयात्रा का समापन ग्राम चरमुडिय़ा में किया गया।
पदयात्रा के साथ ही सभी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने ग्राम पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस सरपंच प्रत्याशी सुरेखा महिपाल एवं कांग्रेस पंचों के लिय डोर टू (cg election) डोर पहुंचकर आम जनता से भारी मतों से कांग्रेस प्रत्याशियों को जीताने को अपील भी की।
केंद्र सरकार की गिनाई बुराइयां
इस मौके पर कांग्रेसियों ने कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। इन्होंने निम्न वर्ग के लोगों का शोषण ही किया है। केंद्र सरकार अपने जनहित (dhamtari news) मुद्दों को लेकर अब तक से विफल और देश का माहौल खराब करने में सफल रही है, जिसका खामियाजा निम्न वर्ग के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। कुशासन के चलते ही राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की गई।
जनमत के विरुद्ध जाकर केंद्र सरकार अपनी मनमानी कर रही है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, ब्लाक अध्यक्ष आशीष शर्मा, भरत नाहर, तारिणी चन्द्राकर, कुसुमलता साहू, डा. गिरीश साहू आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा एवम भूपेश बघेल की सरकार के जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर ग्राम चरमुडिय़ा के 17 युवाओं ने कांग्रेस प्रवेश किया।