12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां की इस गलती से हुई गोद सूनी, पहले 2 साल के बेटे और अब गई दूध मुंही बच्ची की जान

छत्तीसगढ़ के धमतरी में चाय बनाने को लेकर हुए विवाद मामले में अब मासूम बेटे की मौत के चंद घंटे बाद...

2 min read
Google source verification

धमतरी

image

Deepak Sahu

Jun 08, 2018

crime

शराब की लगातार हो रही थी अवैध बिक्री, जब बेचने वाले की हकीकत आई सामने तो उड़े सबके होश

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी में चाय बनाने को लेकर हुए विवाद मामले में अब मासूम बेटे की मौत के चंद घंटे बाद चार माह की दुधमुंही बेटी ने भी दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शाम को उसका अंतिम संस्कार किया गया। उधर अस्पताल में मां की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

उल्लेखनीय है कि नगरी ब्लाक के ग्राम फरसियां में चाय बनाने की बात को लेकर खेमलता साहू(26) और उसके पति राजेश साहू(34) के बीच जमकर विवाद हुआ। रोज सुबह जगा देने से महिला इतनी उत्तेजित हुई कि उसने अपने दो बच्चों के साथ खुद पर मिट्टीतेल उढेलकर आग लगा ली। पति ने सभी को जिला अस्पताल लाया। 90 प्रतिशत झुलस जाने के कारण 2 वर्षीय मासूम डेविड की बुधवार को ही मौत हो गई। इसके बाद रात में दुधमुंही बच्ची भावना ने भी दम तोड़ दिया।

गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को गांव भिजवा दिया गया। जहां शाम को गमगीन माहौल में बच्ची का अंतिम संस्कार हुआ। एक दिन पहले ही शाम 5 बजे बच्चे का अंतिम संस्कार हुआ था। देखते ही देखते ही एक हंसता-खेलता परिवार उजड़ जाने पूरा गांव गमगीन हो गया है। लोग ईश्वर से प्रार्थना कर खेमलता की जिंदगी की सलामती के लिए दुआ मांग रहे हैं।

इस घटना में खेमलता भी 70 फीसदी झुलस गई है। अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वह कुछ भी बोलने की स्थिति में ही नहीं है। अपने परिवार को बचाते वक्त राजेश का हाथ और पैर झुलस गया है। वह भी खेमलता के बगल वाले बेड में भर्ती होकर अपना इलाज करवा रहा है।

महिला की स्थिति को देखते हुए अस्पताल पुलिस ने मरणासन्न पूर्व बयान के लिए एसडीएम को पत्र लिखा है। पुलिस ने बताया कि मामले को जीरो में कायम किया गया है। महिला का बयान लेने के बाद केस डायरी नगरी पुलिस को भेजी जाएगी।