
CG Liquor News: धमतरी जिले के ग्राम पंचायत मोहंदी के आश्रित ग्राम जामली की महिलाओं ने गांव में कच्ची महुआ शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे ग्रामीण कांति साहू, रेवती साहू, मानबाई, कोमिन बाई, ओमकुमारी, दुलीचंद लहरे ने बताया कि ग्राम पंचायत मोहंदी के अंतर्गत आश्रित ग्राम जामली में माहौल बिगड़ते जा रहा है।
पंचायत के दोनों गांवों में कच्ची महुआ शराब की बिक्री हो रही है। शासन-प्रशासन से इस पर रोक लगाने की कई बार मांग कर चुके हैं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बड़ो के साथ युवा भी शराब का सेवन करने लगे हैं। शराब सेवन से पिछले 19 साल में लगभग 30 लोगों की मौत हो चुकी है। कई गृहिणी एवं बच्चे अनाथ हो चुके हैं। पंचायत स्तर पर संचालित हायर सेकेंडरी शैक्षणिक संस्था भी प्रभावित हो रहा है। महिलाओं का जीना मुहाल हो गया है।
महिलाओं ने जिला एवं पुलिस प्रशासन से तत्काल इस पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। इस अवसर पर सरपंच रामकुमारी साहू, अनिता लहरे, नीलकमल, कल्याण, मालकराम, गोमती बाई सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इसी तरह मोहंदी के ग्रामीणों ने जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के तहत कुसुमखुंटा नाला में चेक डेम निर्माण कार्य सह बेलोरा जलाशय तक नाला निर्माण करने तथा बेलोरा जलाशय में नवीन गेट व्यवस्था सह जल निकासी नाली और पुल-पुलिया निर्माण की भी मांग रखी है।
Published on:
20 May 2025 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
