
CG Thagi News: तंत्र-मंत्र से पैसों की बारिश कराने का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को कुरुद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा छलपूर्वक अपने झांसे में लेकर प्रार्थी से फोन पे, गूगल पे के माध्यम से कुल 52 लाख रूपए से अधिक की धोखाधड़ी किया था। पूर्व में इसकी रिपोर्ट कुरूद थाने में दर्ज कराई गई थी।
विवेचना के दौरान आरोपी के कॉल लोकेशन एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी सुनील कुमार उर्फ सोनू उर्फ अक्षय शर्मा (25) पिता गिरीश कुमार शर्मा साकिन फ रीदाबाद बल्लभगढ़ सेक्टर 3 थाना अबेडकर चौक जिला बल्लभगढ़ (हरियाणा) की पतासाजी कर हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर बताया कि अपने दो अलग-अलग मोबाइल नंबर से 18 अक्टूबर 2021 से 23 सितंबर 2024 तक अपने दादा मोहन शर्मा उर्फ मोहन बाबा, मौसा धरमपाल तथा अपने पड़ोसी रेखा राजपूत के मोबाईल नंबर में उनके नाम से बातकर लेखराम पैसा को रूपए डालने बोलता था, जिसके बारे में दादा मोहन शनों, मौसा धरमपाल, पडोसी रेखा राजपूत नहीं जानते थे।
जानकारी के मुताबिक परसवानी गांव के रहने वाले लेखराम चंद्राकर (62) को धरमपाल गुप्ता और रेखा राजपूत के नाम से फोन आया। उन्होंने बताया कि मथुरा निवासी मोहन शर्मा तंत्र-मंत्र से लोगों के दुख तकलीफ दूर करते हैं और पैसों की बारिश करवाते हैं। जबकि धरमलाल गुप्ता और रेखा राजपूत को इसकी जानकारी भी नहीं थी।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि धोखाधड़ी की राशि 52, 49, 525 में से कुछ रकम को ऑनलाइन एवीआईएटीओआर गेम एवं रमी, लूड़ो एप्प में हार गया। कुछ को स्वयं के निजी व घरेलू कार्य में खर्चा कर दिया। पुलिस ने एक मोबाईल भी जब्त किया है।
Published on:
22 Jan 2025 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
