
Dhamtari News: धमतरी ग्राम पथर्रीडीह अंतर्गत एकलव्य आवासीय स्कूल के 6 बच्चे बुधवार को स्कूल से भाग गए। बच्चे 5 किमी चलकर मथुराडीह गांव पहुंच गए। घटना से एकलव्य स्कूल स्टाफ सहित आदिमजाति कल्याण विभाग और शिक्षा विभाग के कान खड़े हो गए। मामले को दबाने का भी प्रयास किया गया। ग्रामीणों ने मीडिया तक बात पहुंचाई। तब जाकर मामला उजागर हुआ।
जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच टीम भी गठित की है। अब ऐसे में जांच को लेकर भी संदेह हो रहा है। गुरूवार को जांच टीम स्कूल पहुंची। बयान भी लिया गया, लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी तक रिपोर्ट नहीं पहुंची है। शिक्षकों द्वारा परेशान करना गंभीर मामला है। इस तरह बच्चे स्कूल से भाग गए इसमें भी स्कूल की लापरवाही दिख रही है। फिलहाल बच्चे सुरक्षित हैं इससे अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है।
स्कूल से बच्चे 5 किमी दूर मथुराडीह पहुंच गए। यहां ग्रामीणों ने बच्चों को खाना खिलाया। पूछताछ में बच्चों ने सरपंच परमेश्वर देवांगन, ग्रामीण संतोष नेताम व अन्य को बताया कि शिक्षक उन्हें परेशान करते हैं। छोटी-छोटी बातों पर चिल्लाते हैं। दोपहर को बच्चों को ढूंढते स्कूल के शिक्षक गांव तक पहुंच गए। तब ग्रामीणों ने बच्चों को शिक्षकों के सुपुर्द करने से इंकार कर दिया। कुछ देर बाद आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त विमल कुमार साहू एवं डीईओ टीआर जगदल्ले मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को जानकारी दी इसके बाद सभी बच्चों को वापस हॉस्टल भेजा गया।
लंबे समय से जिले में संचालित आवासीय विद्यालयों की निरीक्षण नहीं हो रहा। पूर्व में समय-समय पर अधिकारी निरीक्षण कर वस्तु स्थिति से वाकिफ होते थे। एकलव्य स्कूल के सभी 6 बच्चे कक्षा-6 वीं के हैं। 3 घंटे तक बच्चे स्कूल से गायब रहे। अधिकारी जांच के लिए स्कूल गए। बयान भी लिया गया, लेकिन गुरूवार को रिपोर्ट ही नहीं सौंपा गया।
स्कूल से भागने के मामले में जांच टीम बनाई गई है। जांच रिपोर्ट नहीं आई है। टीआर जगदल्ले, डीईओ धमतरी
बच्चे किस कारण से स्कूल से भागे इसकी जांच की जा रही है। डीईओ ने जांच टीम बनाई है। विमल साहू, सहायक आयुक्त अजाक
Published on:
14 Feb 2025 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
