
ABVP ने 2 घंटे हाइवे पर किया चक्काजाम
Chhattisgarh News: धमतरी। कॉलेज में खराब परीक्षा परिणाम को लेकर अभाविप ने नेशनल हाइवे में चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। इस बीच करीब 2 घंटे तक छोटे बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्गो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। नेतृत्वकर्ताओं ने पत्रकारों के साथ भी दुव्र्यवहार किया। इसके बाद पुलिस ने आंदोलनकारियों को बलपूर्वक हटाकर रास्ता क्लियर कराया।
बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अंबेडकर चौक में एकत्र हो गए और चक्काजाम कर दिया। उनका कहना था कि पीजी कालेज समेत जिलेभर के कालेजों में खराब परीक्षा परिणाम की जांच की मांग को लेकर बार-बार आवाज उठा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। ऐसे में उन्हें मजबूर होकर चक्काजाम करना पड़ा। उनके आंदोलन को भाजयुमो और भाजपा के नेता भी समर्थन देने के लिए पहुुंच गए। दोपहर 12.25 बजे शुरू हुआ यह चक्काजाम आंदोलन दोपहर 2.35 बजे तक चला। इस बीच चक्काजाम में फंसने के कारण आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम में फंसे लोग यह सोचकर रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे थे कि चक्काजाम आंदोलन सांकेतिक रूप से 10 से 20-25 मिनट चलेगा, लेकिन प्रदर्शनकारी सड़क से टस के मस नहीं हुए। चौक में तीनों छोर को घेरकर सड़क में बैठकर ताली पीट-पीटकर कालेज और रविवि प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन करते रहे।
Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad : प्रदर्शनकारी मौके पर ही कलेक्टर को बातचीत के लिए बुलाने की जिद पर अड़े रहे। प्रदर्शनकारियोंं का जिला संयोजक पूजा यादव, वेदप्रकाश साहू, सुभाष यादव, तुषार, देवसिंग, ओमेश यादव, मैकल साहू, वैशाली प्रजापति, मनीष साहू, वंदना कोसरिया, महेन्द्र बघेल, ज्योति सोनी, सारिका प्रजापति, गजेन्द्र जांगड़े, भाजयुमो नेता अविनाश दुबे, चिराग आथा, धनेन्द्र साहू, प्रतीक सोनी, जिज्ञासा सिन्हा तथा भाजपा के प्रदेश मंत्री रामू रोहरा, सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू नेतृत्व कर रहे थे।
एम्बुलेंस तक को जाने नहीं दिया
प्रदर्शनकारियों ने एम्बुलेंस तक जाने नहीं दिया। इस बीच एम्बुलेंस चालक इमरजेंसी में जाने की बात भी कही, लेकिन उन पर कोई असर नहीं पड़ा। इसी तरह (Dhamtari news) यात्रीबसों में फंसे यात्रियों तथा स्कूली वाहनों में सवार छात्र-छात्राओं को परेशानियां हुई।
मीडिया कर्मियों से दुव्र्यवहार
प्रदर्शन के दौरान भाजयुमो के एक युवा नेता ने कुछ मीडिया कर्मियों के साथ दुव्र्यवहार भी किया। इसके बाद मीडिया कर्मियों ने इसकी शिकायत वहां (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) मौजूद डिप्टी कलेक्टर तेजपाल ध्रुव, नायाब तहसीलदार आकांक्षा साहू, डीएसपी केके वाजपेयी, नेहा पवार से की।
क्या कहते है छात्रनेता
परीक्षा के लिए छात्रों ने कड़ी मेहनत की थी, लेकिन परिणाम बेहद खराब आया। इसकी जांच की मांग को लेकर आज हमने शांतिपूर्ण तरीके से चक्काजाम आंदोलन किया था। - पूजा यादव, जिला संयोजक अभाविप
नेशनल हाइवे में 2 घंटे तक चक्काजाम से आम जनता काफी परेशानी हुई। इस मामले में संबंधितों पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। - केके वाजपेयी, डीएसपी
Updated on:
20 Jul 2023 11:48 am
Published on:
20 Jul 2023 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
