
ट्रक- कार की भिड़ंत में मां- बेटे की दर्दनाक मौत
CG Road Accident: धमतरी। धमतरी में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में माँ,बेटे की मौत हो गयी। जबकि बेटी को रायपुर रेफर किया गया है,इस हादसे को जिस किसी ने भी सुना या देखा उसकी आँखें भर आयी।
हादसा धमतरी के केरेगाँव थाना इलाके अन्नपूर्णा राईस मिल के पास की बताई की बताई जा रही है। जहाँ बीते रात ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, इस (Dhamtari Accident) हादसे में माँ और बेटे की मौत हो गयी।
पुलिस के मुताबिक नगरी निवासी भावेश चोपड़ा का परिवार कार में सवार होकर कहीं बाहर से वापस नगरी घर लौट रहे थे। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने धमतरी- नगरी मार्ग पर सियादेही अन्नपूर्णा राईस के पास कार को (Road Accident) जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में माँ नीलिमा चोपडा़ और बेटे भव्य चोपडा़ की मौत हो गयी। जबकि बेटी को रायपुर रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। वहीं मामले की सूचना मिलते ही केरेगाँव पुलिस मौके पर पहुँचकर आगे की कार्रवाई कर रही है। बता दे भावेश चोपड़ा नगरी के प्रतिष्ठित व्यापारी है,वहीं माँ,बेटे की मौत से नगरी सहित (Dhamtari Road Accident)पूरे इलाके मातम पसर गया है।
Published on:
18 Aug 2023 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
