3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रक- कार की भिड़ंत में मां- बेटे की दर्दनाक मौत, बेटी गंभीर रूप से घायल

Dhamtari Road Accident: देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में माँ,बेटे की मौत हो गयी। जबकि बेटी को रायपुर रेफर किया गया है,इस हादसे को जिस किसी ने भी सुना या देखा उसकी आँखें भर आयी।

less than 1 minute read
Google source verification
Accident in Dhamtari Mother-son killed in truck-car collision

ट्रक- कार की भिड़ंत में मां- बेटे की दर्दनाक मौत

CG Road Accident: धमतरी। धमतरी में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में माँ,बेटे की मौत हो गयी। जबकि बेटी को रायपुर रेफर किया गया है,इस हादसे को जिस किसी ने भी सुना या देखा उसकी आँखें भर आयी।

हादसा धमतरी के केरेगाँव थाना इलाके अन्नपूर्णा राईस मिल के पास की बताई की बताई जा रही है। जहाँ बीते रात ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, इस (Dhamtari Accident) हादसे में माँ और बेटे की मौत हो गयी।

यह भी पढ़े: पाली के जंगल में इस हाल में मिला नरकंकाल, दहशत में आए लोग....जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिक नगरी निवासी भावेश चोपड़ा का परिवार कार में सवार होकर कहीं बाहर से वापस नगरी घर लौट रहे थे। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने धमतरी- नगरी मार्ग पर सियादेही अन्नपूर्णा राईस के पास कार को (Road Accident) जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में माँ नीलिमा चोपडा़ और बेटे भव्य चोपडा़ की मौत हो गयी। जबकि बेटी को रायपुर रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। वहीं मामले की सूचना मिलते ही केरेगाँव पुलिस मौके पर पहुँचकर आगे की कार्रवाई कर रही है। बता दे भावेश चोपड़ा नगरी के प्रतिष्ठित व्यापारी है,वहीं माँ,बेटे की मौत से नगरी सहित (Dhamtari Road Accident)पूरे इलाके मातम पसर गया है।

यह भी पढ़े: Raipur Crime: विदेश घुमाने का सपना दिखाकर बंटी-बबली ने की थी लाखों रुपए की ठगी, दिल्ली से गिरफ्तार