13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान: गलती से भी चबा न लें इस फल के बीज को, नहीं तो तुरंत हो जाएगी मौत

आपको पता है यही पौष्टिक फल आपके लिए घातक साबित (Harmful for health) हो सकता है। जी हां सेब के बीज (Apple seeds) आपकी मौत का कारण बन सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
apple seed

सावधान: गलती से भी चबा न लें इस फल के बीज को, नहीं तो तुरंत हो जाएगी मौत

सेब (Apple) को दुनिया का सबसे सेहतमंद फलों में से एक माना जाता है। लेकिन क्या आपको पता है यही पौष्टिक फल आपके लिए घातक साबित (Harmful for health) हो सकता है। जी हां सेब के बीज (Apple seeds) आपकी मौत का कारण बन सकता है।

दरअसल, सेब के बीजों में एमिगडलिन नाम का तत्व पाया जाता है और जब यह तत्व इंसान के पाचन संबंधी एन्जाइम के संपर्क में आता है तो सायनाइड रिलीज करने लगता है। सायनाइड एक जहर का काम करता है। इसे खाने से सिर्फ बीमार ही नहीं बल्कि आपकी मौत भी हो सकती है। सेब खाने से पहले उसके बीज उसके बीज निकाल ले ताकि आपको सेब खाने के फायदे की जगह कभी नुकसान न हो।

ऐसे में अगर बिना चबाए आप बीज केवल निगल लेते हैं तो घबराने की बात नहीं है लेकिन इसको चबाकर निगलने पर पेट में साइनाइड रिलीज होता है जिससे तबीयत खराब हो सकती है। यह साइनाइज (Cyanide)आपको बीमार कर सकता है और आपको मार भी सकता है ।

सेब के करीब 200 बीज (Apple seeds) का पाउडर तकरीबन 1 कप भर जितना होता है, वह इंसान के शरीर के लिए जानलेवा (Harmful for health) साबित हो सकता है। एक ग्राम सेब के बीज में 0.06-0.24 मिली ग्राम साइनाइड (Cyanide) होता है।