Patrika Harit Pradesh: यह उपयुक्त समय है कि जब धरती माता हरियाली की चुनर ओढेगी। ऐसे में आप भी पर्यावरण के पुण्य कार्य में अपनी भागीदारी निभाकर एक अच्छे नागरिक और समाज में ग्रीन लीडर बन सकते हैं। पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के तहत चयनित ग्रीन लीडर्स की घोषणा करेगी। बच्चे-बड़े-महिलाएं सभी अपने आंगन या उचित जगह पर एक पौधा रोपें और उसकी सेल्फी या परिवारजनों-मित्रों के साथ तस्वीर खींच कर पौधारोपण स्थान और आपके नाम आदि विवरण के साथ भेजें। पत्रिका में प्रकाशित की जाएगी।
व्हाट्सएप नंबर- 9165883323
ईमेल- dhamtari.patrika@gmail.com
जिपं सदस्य धनेश्वरी, भूमेश साहू, शाला समिति अध्यक्ष चिरौंजीलाल साहू ने गोपालपुरी उच्चतर माध्यमिक शाला प्रांगण में पौधरोपण किया।
मगरलोड ब्लॉक के ग्राम बनियातोरा निवासी चुम्मन प्रसाद साहू ने साहू समाज भवन के पास पीपल का पौधा लगाया।
ग्राम पंचायत चर्रा सरपंच कमलेश्वरी टीकाराम ध्रुव ने आदर्श ग्राम पंचायत भवन चर्रा में पौधारोपण किया।
उमाकांत साहू, जगतपति देव, गौतम साहू, जितेन्द्र साहू, आशीष थिटे, वैभव रणसिंह, विकास ठाकुर ने इंडोर स्टेडियम में पौधरोपण किया ।
Published on:
06 Jul 2025 01:19 pm