29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के वक्त BJP कार्यालय में तोड़फोड़, 7 कार्यकर्ता को पार्टी से किया गया बाहर..

CG Suspended News: धमतरी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान नगरी भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ करने के मामले में भाजपा ने 7 कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के वक्त BJP कार्यालय में तोड़फोड़(photo-getty image)

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के वक्त BJP कार्यालय में तोड़फोड़(photo-getty image)

CG Suspended News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान नगरी भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ करने के मामले में भाजपा ने 7 कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा और मुयालय प्रभारी ने निष्कासन आदेश जारी किया है। रोहरा ने कहा कि भाजपा अनुशासन के लिए जानी जाती है। जिन लोगों ने अनुशासन तोड़ा है। जरूरत पड़ने पर ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

CG Suspended News: भाजपा कार्यालय नगरी में तोड़फोड

बता दें कि जिला पंचायत धमतरी के क्षेत्र क्रमांक-12 में टिकट वितरण के बाद भाजपा ने अरूण सार्वा को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया था, जिसके बाद कुछ नाराज कार्यकर्ताओं ने नगरी भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ कर सामान बाहर निकालकर आग के हवाले कर दिया था। प्रदेश महामंत्री ने बताया कि लगातार चुनाव के चलते कार्रवाई में देरी हुई है। जांच के लिए टीम गठित की गई थी। रिपोर्ट मिलने पर यह कार्रवाई की गई है।

इनके खिलाफ हुई कार्रवाई

भाजपा प्रदेश कार्यालय से जारी निष्कासन आदेश के अनुसार युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निखिल साहू, अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल नगरी अध्यक्ष शैलेन्द्र धेनुसेवक, कार्यकर्ता भोला शर्मा, युवा मोर्चा कार्यकर्ता गज्जू शर्मा, रवेन्द्र साहू, संत कोठारी और युवा मोर्चा मंडल नगरी अध्यक्ष सुनील निर्मलकर को निष्कासित किया है।