
सन्नी मिश्रा हत्याकांड
Sunny Mishra murder case in Dhamtari: धमतरी। शहर के युवक सन्नी मिश्रा (28) पिता स्व. दीपक मिश्रा की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत के कारण की जांच में अब तक पुलिस इस निष्कर्ष में पहुंची है कि ब्रेकअप और सूखा नशा ही उसकी मौत का कारण बना है। वैसे पुलिस को अभी अंतिम निष्कर्ष में पहुंचने के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। स्थानीय शिव चौक (Crime News) निवासी युवक सन्नी मिश्रा की मौत के 48 घंटे के बाद भी वास्तविक कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
एसपी के निर्देश पर पुलिस की एक टीम मामले की जांच में लगी हुई है। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया है। उसका कॉल डिटेल भी खंगाला गया है। अंतिम समय में वह किन-किन लोगों से मिला, इसकी भी पतासाजी की गई है। किसी से रंजिश तो नहीं थी, इसके (Dhamatari Crime News) लिए मुखबीरों का जाल फैला दिया गया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि सन्नी मिश्रा सूखा नशा करता था। उसका कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ संबंध भी था।
अवैध पिस्टल बरामद होने से पुलिस का ध्यान अब पूरी तरह से इस ओर केन्द्रित हो गया है कि अवैध हथियार का व्यवसाय करने वालों के साथ उसका कोई कनेक्शन तो नहीं जुड़ा था। इसी तरह ऑनलाइन सट्टा व्यवसाय से लिप्त लोगों से भी उसके नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार घटना के पहले वह आमापारा में अपनी शादी का प्रस्ताव लेकर (Sunny Mishra murder) एक युवती के घर अपनी बहन को लेकर गया था। उन्होंने साफ इनकार कर दिया। पुलिस का मानना है कि सूखा नशा और ब्रेकअप होने से ही उसने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा।
पुलिस विभिन्न बिन्दुओं को आधार मानकर जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चलेगा। मधुलिका सिंह, एएसपी
Published on:
06 Sept 2023 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
