
बाइक से पूजा के लिए विंध्यवासिनी देवी मंदिर जा रहे BJP नेता को रोका इस जानवर ने और फिर...
धमतरी. छत्तीसगढ़ के शहरों में आवारा मवेशियों का आतंक रूकने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को एक सांड ने भाजपा के युवा नेता को पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया है।
बता दें कि शनिवार को सुबह नहर नाका चौक में भाजपा द्वारा बलिदान दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में भाग लेकर जब भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक अमृत साहू अपनी बाइक से पूजा-अर्चना के लिए विंध्यवासिनी देवी मंदिर आ रहा था, तभी एक सांड ने उस पर अप्रत्याशित रूप से हमला कर दिया। इस घटना में उसके दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सांड काफी आक्रामक हो गया था। उसे किसी तरह भगाकर अमृत की जान बचाई गई। उधर, खबर पाकर मौके पर शहर भाजपा अध्यक्ष शिवदत्त उपाध्याय पहुंचे और उन्होंने उसे लेकर गुप्ता नर्सिंग अस्पताल लाया।
डा. अनूप पदमवार ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे रायपुर रिफर कर दिया। बताया गया है कि उसके पैर का घुटना टूट गया है, साथ ही नस में अंदरूनी चोटें आई हैं। राजधानी के वीआई अस्पताल में डा. इंदू सक्सेना की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
शहर में बढ़ रहे है मवेशी
नगरीय प्रशासन नगर पालिका अधिनियम की धारा 252 के तहत आक्रमक जानवरों पर कार्रवाई कर सकता है जो लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वहीं कुत्तों के मामलों को भी आदेशित कर सकते हैं कि घुमते समय उनके मुख को बंद रखा जाए।
लेकिन इस ओर प्रशासन जरा भी ध्यान नहीं दे रही है। बच्चों को काटने से बड़ा ही खतरा होता है। गर्मी में ही केस बड़े हैं। तो आने वाले बारिश में कुत्तों के काटने का केस और भी बड़ जाता है। लेकिन आवारा कुत्तों से छुटकारा नहीं मिल रहा है।
Published on:
24 Jun 2018 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
