
road accident
रायपुर मारवाड़ (पाली). लाम्बिया-लिलाम्बा मेगा हाइवे पर गुरुवार दोपहर में बाइक खाई में जा गिरने से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। जबकि विवाहिता गंभीर घायल हो गई। उसे जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मासूम का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सांैप दिया। मृतक के पिता के शव का शुक्रवार को जोधपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम होगा।
पुलिस के अनुसार कस्बे से सटे कपूड़ी निवासी अमानाराम देवासी ने रिपोर्ट दी कि उसका पुत्र तेजाराम देवासी (30) दो दिन पहले बाइक पर अपने ससुराल जैतारण के बांझाकुड़ी गया था। दोपहर में तेजाराम अपनी पत्नी बायादेवी व पुत्र ऋषि (5) को बाइक पर लेकर कपूड़ी लौट रहा था। रास्ते में लिलाम्बा के पास मोड़ पर सामने से आ रही बाइक को बचाने के फेर में बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में तेजाराम, पत्नी बाया, पुत्र ऋषि गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर थाने से मुख्य आरक्षी भुंडाराम सीरवी मौके पर पहुंचे। घायलों को यहां के राजकीय चिकित्सालय लाया गया। यहां उपचार के दौरान ऋषि का दम टूट गया। जबकि तेजाराम व बायादेवी को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में उपचार के दौरान देर शाम को तेजाराम का दम टूट गया। शव एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। जबकि बायादेवी का उपचार जारी है।
कपूड़ी में शोक
हादसे में पिता-पुत्र की मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बड़ी संख्या में देवासी समाज के लोग कपूड़ी पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी।
बिसलपुर में कोबरा सांप के डसने से बालिका की मौत
सुमेरपुर. समीपवर्ती बिसलपुर गांव में गुरुवार अलसुबह कोबरा सांप के डसने से एक बालिका की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिसलपुर निवासी मंगलेशकुमार गर्ग की चौथी कक्षा में पढने वाली बेटी हिना (8) परिवार के साथ अंागन में सो रही थी। गुरुवार सुबह 4 बजे एक कोबरा सांप ने उसे डस लिया। बच्ची के चिल्लाने पर परिवार के लोग जागे। इस दौरान आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पडोसियों की नजर पास में रेंग रहे कोबरा सांप पर पडी। सपेरे की मदद से सांप को कब्जे में लिया। उधर, बालिका को शिवगंज राजकीय चिकित्सालय लेकर गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही रेफर किया। गंभीरावस्था में उसे उदयपुर रेफर किया, लेकिन पिण्डवाडा के समीप बालिका की मौत हो गई।
Published on:
08 Jun 2018 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
