
बीजेपी का झंडा ( प्रतिकात्मक फोटो - पत्रिका)
CG Election 2025: भाजपा ने जिला पंचायत धमतरी के सभी 13 सदस्यों और धमतरी जनपद पंचायत के 25 सदस्य प्रत्याशियों की अधिकृत सूची जारी कर दी है। इसमें 8 महिलाओं को टिकट दिया गया है। यह सभी 8 क्षेत्र महिलाओं के लिए आरक्षित है। इसमें गंगरेल मंडल अध्यक्ष मोनिका देवांगन एवं पुराने सदस्य जागेश्वरी को भी प्रत्याशी बनाया गया है। इसी तरह जनपद पंचायत में बोड़रा पुरी के सरपंच भगत यादव को भी प्रत्याशी घोषित किया गया है।
जिला पंचायत में कुरुद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 में पूजा सिन्हा सेमरा-बी, क्षेत्र क्रमांक- 2 में कुलेश्वरी गायकवड़ अंवरी, क्षेत्र क्रमांक-3 में गौकरण साहू कठौली, क्षेत्र क्रमांक-4 में त्रिलोकचंद जैन बगौद, धमतरी विधानसभा क्षेत्र से क्षेत्र क्रमांक-5 में धनेश्वरी साहू, क्षेत्र क्रमांक-6 में जागेश्वरी साहू, क्षेत्र क्रमांक-7 में मोनिका देवांगन, सिहावा विधानसभा क्षेत्र में मगरलोड से क्षेत्र क्रमांक-8 में मीना साहू मोतिपुर को मौका मिला है।
इसके अलावा क्षेत्र क्रमांक-9 में टीकाराम कंवर परसवानी, धमतरी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-10 में अनिता ध्रुव सलोनी, सिहावा विधानसभा क्षेत्र में नगरी के क्षेत्र क्रमांक-11 में अजय ध्रुव छुही, क्षेत्र क्रमांक-12 में अरूण कुमार सार्वा, सांकरा और क्षेत्र क्रमांक-13 में गरिमा नेताम कसपुर को प्रत्याशी घोषित किया गया है। कांग्रेस की सूची नहीं आई है।
Published on:
31 Jan 2025 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
