
CG Election 2025: निकाय चुनाव के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन है। वहीं इसकी शुरुआत कांग्रेस उम्मीदवार ने कर दी है। दरअसल रायगढ़ में नगर निगम के 18 नंबर वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी शीला साहू ने अचानक अपना नामांकन वापस ले लिया है। जिसके बाद नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रही पूनम सोलंकी को वॉकओवर मिल गया। वहीं निर्विरोध पार्षद घोषित होने पर पूनम सोलंकी ने पार्टी का आभार जताया।
बता दें कि इस वार्ड से कांग्रेस से शीला साहू और भाजपा से पूनम सोलंकी दो ही प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। ऐसे में नामांकन वापस लेने से बीजेपी उम्मीदवार की जीत हो गई है। इधर नामांकन वापस लेने की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन यह कहा जा रहा है कि शीला साहू ने परिवारिक समस्या के चलते नाम वापस लिया है। निर्विरोध पार्षद घोषित होने पर वित्त मंत्री ओपी चौधनी ने पूनम सोलंकी को बधाई दी है।
वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने परिवारवाद और चापलूसी की राजनीति शुरू की है। जिसका परिणाम अब कांग्रेस खुद भुगत रही है। फिलहाल नगरीय निकाय में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होगी।
Updated on:
31 Jan 2025 01:27 pm
Published on:
31 Jan 2025 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
