scriptCG leopard Attack: धमतरी में दिल दहला देने वाली घटना, तेंदुआ ने 3 साल के बच्चे को नोंच खाया, 40 घंटे बाद मिला क्षत-विक्षत शव | CG leopard Attack: Leopard killed an innocent child of three | Patrika News
धमतरी

CG leopard Attack: धमतरी में दिल दहला देने वाली घटना, तेंदुआ ने 3 साल के बच्चे को नोंच खाया, 40 घंटे बाद मिला क्षत-विक्षत शव

CG Leopard Attack: छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक तेंदुआ ने तीन के मासूम बच्चे को नोंच खाया है। घर से उठा ले गए बच्चे का शव 40 घंटे बाद मिला..

धमतरीAug 06, 2024 / 02:51 pm

चंदू निर्मलकर

CG dhamtari leopard attack
CG leopard Attack: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में इन दिनों तेंदुआ ने गांवों में खौफ फैला रखा है। ग्रामीण अपने बच्चों और परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। बीते सोमवार को धमतरी ( Leopard terror in Dhamtari ) के मेचका गांव में एक तेंदुआ रस्सी में फंस गया था और उस दौरान कवरेज करने गए एक पत्रकार को घायल कर दिया। लेकिन इससे भी ज्यादा दिल दहला देने वाली घटना सिहावा थाना क्षेत्र के कोरमुड़ गांव में सामने आई, जहां तेंदुआ ने तीन साल के मासूम ऋतिक को घर के बाड़ी से उठा लिया।

CG leopard Attack: 4 जुलाई शाम 7 बजे की घटना

CG Leopard Attack: ऋतिक के पिता योगेश ने बताया कि रविवार, चार जुलाई की शाम करीब सात बजे, ऋतिक अपने घर के बाड़ी में खेल रहा था। थोड़ी देर बाद जब वह वापस नहीं आया तो परिवार वालों ने उसे ढूंढना शुरू किया। लेकिन ऋतिक का कहीं पता नहीं चला, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। परेशान परिजनों ने तुरंत सिहावा थाने में बच्चे के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें

Black Leopard in CG: अचानकमार टाइगर रिजर्व में दिखा मोगली का “बघीरा”, वन मंत्री ने फोटो शेयर कर दी बड़ी खुशखबरी

पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घर के आसपास तेंदुआ के पैरों के निशान पाए गए। इससे यह आशंका मजबूत हुई कि तेंदुआ ही बच्चे को उठाकर ले गया होगा। इसके बाद से पुलिस, वन विभाग और बच्चे के परिजन उसकी तलाश में जुट गए।
लगभग 40 घंटे बाद, ऋतिक के सिर और पैरों में पहने हुए पायल के अवशेष गांव से करीब दो सौ मीटर दूर पहाड़ियों पर मिले। पायल को देखकर परिजनों ने बच्चे की पहचान की। मौके पर एसडीओ एस.एस. नाविक, रेंजर दीपक गावड़े और अन्य पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

तेंदुआ का ये है पसंदीदा इलाका

यह क्षेत्र पहाड़ियों से घिरा हुआ है और इसे तेंदुआ का पसंदीदा इलाका माना जाता है। इलाके के कई गांवों में तेंदुआ के दिखाई देने और शिकार करने की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं, जिससे लोगों में भय बना हुआ है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत और भी बढ़ गई है, और ग्रामीण प्रशासन से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग कर रहे हैं।
रायपुर डीएफओ लोकनाथ पटेल ने बताया कि घर से थोड़ी दूर में झाड़ियों के पास बच्चे का कटा सिर मिला है। सिर के अवशेष को माता-पिता ने पहचान लिया है। सिहावा पुलिस पंचनामा कर सिर के अवशेष को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही शरीर के अन्य अंगों की तलाश की जा रही है।

Hindi News/ Dhamtari / CG leopard Attack: धमतरी में दिल दहला देने वाली घटना, तेंदुआ ने 3 साल के बच्चे को नोंच खाया, 40 घंटे बाद मिला क्षत-विक्षत शव

ट्रेंडिंग वीडियो