
युवक ने नदी में कूदकर दी जान (Photo Patrika)
CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रूद्री बैराज के मुख्य नहर में गुरूवार को दोपहर लगभग 2 बजे एक युवती ने छलांग लगा दी। पास में ही धमतरी शादी में पहुंचे कुछ युवक नहा रहे थे। युवकों की नजर पड़ी और युवती को बचाने के लिए नहर में कूद गए। सबसे पहले चेतन नेताम नहर में कूदा।
इसके बाद सुशांत ध्रुव भी मदद के लिए नहर में कूदा और युवती को बाहर निकाले। दोनों युवकों ने बताया कि युवती काफी देर तक बैराज के ऊपर खड़ी थी। अचानक नहर में कूद गई। नहर में युवती बेहोश हो गई थी।
पंपिंग करने के बाद युवती होश में आई इसके बाद उसके मोबाइल से उनके परिजनों को सूचना देकर बुलाए। एएसपी मणीशंकर चंद्रा ने बताया कि युवती की हालत ठीक है। दो युवकों ने उनकी जान बचाई है। उनके परिजनों को बुलाकर युवती को सुपूर्द कर दिए हैं।
Published on:
18 Apr 2025 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
