CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी में नगरी नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों ने एक अनोखे अंदाज में शपथ लेने पहुंचे। दरअसल मंगलवार को नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम था। इससे पहले नगरी में शक्ति प्रदर्शन करते हुए नवनिर्वाचित पार्षदों समेत अध्यक्ष ट्रैक्टर और हार्वेस्टर में सवार होकर शपथ ग्रहण समारोह स्थल पहुंचे। इस अनोखे रैली को देखकर लोग हैरत में पड़ गए। इस दौरान 12 से ज्यादा ट्रैक्टर में सवार होकर नारेबाजी करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षद शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर पहुंचकर शपथ ली.
बता दें कि नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं। इनमें से 11 पार्षद भाजपा के, 3 कांग्रेस के और 1 निर्दलीय हैं। एसडीएम प्रीति दुर्गम ने सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं शपथ समारोह में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और महापौर रामू रोहरा को केले के फल से तराजू में तौला गया।