7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी मेडिकल ऑफिसर के नाम साथ लिखा ‘फर्जी डॉक्टर’ वायरल होते ही हिल गया स्वास्थ्य विभाग

CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सरकारी मेडिकल ऑफिसर के नाम साथ 'फर्जी डॉक्टर' लिखने का अनोखा मामला सामने आया है। ओपीडी पर्ची वायरल होते ही खलबली मच गई..

2 min read
Google source verification
cg news, fake doctor

CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी के कुरुद-मगरलोड ब्लाक में चलने वाली एमएमयू (मोबाइल मेडिकल यूनिट) में कार्यरत मेडिकल आफिसर डॉ वैभव सिन्हा के ओपीडी पर्ची में नाम के आगे फर्जी डॉक्टर लिख दिया गया है। इस घटना से आहत डॉक्टर वैभव सिन्हा ने थाना सहित स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत की है। उन्होंने एमएमयू के एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर अनुराग साहू पर जान-बूझकर ओपीडी पर्ची में फर्जी डॉक्टर प्रिंट कराने का आरोप लगाया है।

CG News: कहा- डॉक्टर की गरिमा को ठेस पहुंचाया

डॉक्टर वैभव सिन्हा ने बताया कि एरिया मैनेजर अनुराग साहू ने ही दुर्भावनावश यह कृत्य किया है। घटना 3 मार्च की है। इससे उनकी छबि धूमिल हुई है। एक जिम्मेदार डॉक्टर की गरिमा को भी ठेस पहुंचाया है। उन्होंने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। डॉक्टर सिन्हा ने बताया कि एक ग्रुप में उन्होंने उनके निष्कासन का संदेश भी वायरल किया है। जबकि उच्चाधिकारियों ने इस मामले में कोई स्पष्टीकरण या सूचना तक नहीं मांगी है।

यह भी पढ़ें: CG News: करेले की खेती से किसान बन रहे लखपति, एक लाख लागत लगाकर सवा दो लाख कमा रहे

छुट्टी को लेकर हुआ था विवाद

डॉक्टर वैभव सिन्हा ने बताया कि कुछ महीने पूर्व छुट्टी को लेकर एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर अनुराग साहू से उनकी बहस हुई थी। चैट में हुई बहस के दौरान उससे गलत व्यवहार भी किया गया। इस छुट्टी को लेकर दुर्भावनापूर्वक इस तरह का कृत्य किया गया है। डाक्टर वैभव सिन्हा ने मगरलोड थाने में भी इसकी शिकायत की है। शिकायत पत्र में कई गंभीर आरोप भी लगाया है। डाक्टर सिन्हा ने छत्तीसगढ़ डाक्टर फेडरेशन से भी मामले की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर अनुराग साहू ने कहा कि फर्जी डॉक्टर वाला शब्द फाउंट संबंधी तकनीकी त्रुटि से हुआ है। मेरे आईडी से जनरेट हुआ था, इसलिए डॉ वैभव सिन्हा से मैंने माफी भी मांगा और इसे बाद में हटा भी दिया। बार-बार हो रही फाउंट त्रुटि को लेकर उच्च कार्यालय में भी शिकायत किए है।