
CG News : पिता के नक्शेकदम पर बेटा रवि, UPSC की परीक्षा में देश भर में आया दूसरा स्थान
धमतरी. Dhamtari news : जिले के कुरूद नगर के प्रतिष्ठित नागरिक गोपाल प्रसाद अग्रवाल व स्वाति अग्रवाल के पुत्र रवि अग्रवाल (ravi agarwal) ने यूपीएससी आईईएस वर्ष-2022 (UPSC IES-2022 exam) में देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त कर न केवल कुरूद को अपितु सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) को गौरवान्वित किया है। उल्लेखनीय है कि रवि ने वर्ष-2018 में वीएन्रआइटी नागपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री बीटेक (Btech) हासिल की थी।
रवि ने डेढ़ वर्षों तक एलएनटी कंस्ट्रक्शन (L&T) में कार्य किया और वर्तमान में रेलवे मंत्रालय के अंतर्गत डीएफसीसीआईएल में जूनियर मैनेजर (मैकेनिकल) के पद पर कार्यरत हैं। रवि अग्रवाल के पिता गोपाल प्रसाद अग्रवाल कोल इंडिया (Coal India Limited ) से महाप्रबंधक ( GM )के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। रवि अग्रवाल (ravi agarwal) अपनी सफलता का श्रेय मेहनत के साथ परिवारजनों को देते हैं, जिनके सतत प्रोत्साहन से उसने इस ऊंचाई को प्राप्त करने में सफलता पाई। इस उपलब्धि पर अग्रवाल समाज माहेश्वरी समाज समेत सुभाष अग्रवाल, नवल किशोर केला, रमेश केला, विजय केला, अजय केला, सुचिता अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, सोनू अग्रवाल ने उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Published on:
07 Jan 2023 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
