Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather News: 2 जनवरी से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, हवा की दिशा बदलने से गिरेगा तापमान

CG Weather News: धमतरी जिले के खाड़ी में बने पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हो गया है। हवा की दिशा बदलकर उत्तर-पश्चिमी हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Dozens of districts of UP in the grip of cold wave

Weather News: यूपी के दर्जनों जिले शीतलहर की चपेट में..

CG Weather News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के खाड़ी में बने पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हो गया है। हवा की दिशा बदलकर उत्तर-पश्चिमी हो गई है। साथ ही हवा के साथ आ रही नमीं की मात्रा भी कम होने लगी है। इससे रात के तापमान में कमी आने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। दिन का तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

यह भी पढ़ें: CG Weather Update: ठंडी हवाओं के चलते पड़ने लगी कंपकंपाने वाली ठंड, तापमान में तेजी से आई गिरावट

CG Weather News: मौसम...

CG Weather News: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर जारी रहने की संभावना है। 2 जनवरी तक प्रदेश के अधिकांश भाग में न्यूनतम तापमान में 4 से 6 डिग्री गिरावट संभावित है। उत्तर छत्तीसगढ़ में 1 जनवरी से कुछ पैकेट में शीत लहर चल सकती है। सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में 1 जनवरी से प्रात:काल कोहरा बनने की संभावना है। जनवरी के प्रथम सप्ताह में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।

दोपहर में ठंड का अहसास

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि शीतलहर का असर प्रदेश के अधिकांश जिलों पर पड़ेगा। न्यूनतम तापमान में भी कमी आएगी। वर्तमान में सूरज की किरणें भी तिरछी है, जिसके कारण सुबह और शाम के अलावा दोपहर में भी ठंड का अहसास हो सकता है। जनवरी में सीजन का सबसे अधिक ठंड पड़ने की संभावना रहती है। इसके बाद ही तापमान में वृद्धि होने का सिलसिला शुरू होता है। सुबह वातावरण में नमीं की मात्रा 80 प्रतिशत और शाम को 52 फीसदी रही।