11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनोकामना ज्योति जगमगाया माता का दरबार, देवी मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों का उमड़ा रेला

विंध्यवासिनी मंदिर समेत शहर के सभी देवी मंदिरों में शुभ मुहूर्त में मनोकामना ज्योति प्रज्जवलित की गई।

2 min read
Google source verification

धमतरी

image

Deepak Sahu

Apr 07, 2019

Chaitra Navratri CG 2019

मनोकामना ज्योति जगमगाया माता का दरबार, देवी मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों का उमड़ा रेला

धमतरी. नवरात्र के पहले दिन शनिवार को विंध्यवासिनी मंदिर समेत शहर के सभी देवी मंदिरों में शुभ मुहूर्त में मनोकामना ज्योति प्रज्जवलित की गई। मंदिरों में सुबह से देर शाम तक पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा। शाम को श्री राम संगठन की ओर से मकई चौक में दीप प्रज्ज्वलित कर चैत्र नवरात्र और नववर्ष का स्वागत किया गया।

नवरात्र पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है। चैत्र प्रतिपदा एकम को विंध्यवासिनी मंदिर समेत अन्य देवी मंदिरों में सुबह से माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। विंध्यवासिनी मंदिर के पुजारी राजेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि इस बार मंदिर में करीब १६ सौ घी के मनोकामना ज्योति प्रज्जवलित किया जा रहा है। इसमें कनाडा, अमरीका, बैंग्लोर और ग्वालियर से दिवाकर जुली मिश्रा, और अंकित राजौरिया ने मनोकामना ज्योति प्रज्जवलित कराया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दिन मंदिर में नवदुर्गा के प्रथम स्वरूप माता शैलपुत्री की पोडषोपचार विधि से पूजा-अर्चना की गई।

अलसुबह पांच बजे माता का सोलह श्रृंगार कर आरती की गई, जिसके बाद मंदिर का पट खोला गया। देर शाम तक यहां दर्शन के लिए भक्तों की लाइन लगी रही। रिसाई पारा स्थित रिसाई माता मंदिर के पुजारी विजय रवानी ने बताया कि मंदिर में 120 मनोकामना ज्योति जल रहा है, इसमें २० घी और १०० तेल की ज्योति है। शाम ६ बजे गोधुली बेला में ज्योत प्रज्जवलित किया गया। इसी तरह गायत्री मंदिर मेंं भी विश्व कल्याण के लिए एक मनोकामना ज्योति प्रज्जवलित किया गया है। जिला समन्वयक दिलीप नाग ने बताया कि नवरात्र पर्व मेंं गायत्री मंत्र साधना का विशेष महत्व है इसलिए नवरात्र के प्रथम दिवस से लेकर नौ दिनों तक गायत्री मंत्र जाप समेत विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किया जा रहा है।

सजाई गई फुलवारी
दंतेश्वरी मंदिर में गोधुली बेला मेंं चकमक पत्थर से मनोकामना ज्योति प्रज्जवलित की गई। मंदिर के पुजारी विजय पांडे, दीपक पांडे ने बताया कि मंदिर के गर्भगृह में दो मुख्य ज्योति स्थापित की गई है। इसके अलावा माता की फूलवारी भी सजाई गई है।

दीप जलाकर किया स्वागत
चैत्र नवरात्र और नवसंवत्सर के अवसर पर श्रीराम संगठन की ओर से शाम ६ बजे मकई चौक में दीप प्रज्जलित कर नववर्ष का स्वागत किया गया। जिला संयोजक प्रवीण साहू ने बताया कि भारतीय संस्कृति को जीवित रखने के लिए संगठन की ओर से पिछले कुछ सालों से यह प्रयास किया जा रहा है, जिसे समाज के सभी वर्गों के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

मंदिरों में चढ़ाया गया ध्वज
नवरात्र पर्व के मद्देनजर मराठा समाज की ओर से भी ध्वजा यात्रा निकाली गई। समाज के अध्यक्ष विनोद लोंढे ने बताया कि सुबह 6 बजे इतवारी बाजार स्थित माता तुलजा भवानी मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद करीब 9 बजे मंदिर से ध्वजा यात्रा निकाली गई। इसके तहत रत्नाबांधा चौक मेंं ध्वजा चढ़ाने के बाद दंतेश्वरी मंदिर, बम्लेश्वरी मंदिर समेत प्रमुख देवी मंदिरोंं मेंं ध्वजा चढ़ाया गया।