30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पड़ोसी राज्य के किसानों को लुभा रही छत्तीसगढ़ की धान खरीदी, प्रतिबंध के बाद भी सोसाइटियों में मिलीभगत से हो रही खरीदी

Dhamtari news : वनांचल में पांच जगह पर चेक पोस्ट बनाने के बाद भी बाहरी धान की आवक पा रोक नहीं लग पा रही है। प्रशासन की टीम ने अब तक 179.6 मीट्रिक टन धान जब्त किया हैं।

2 min read
Google source verification

धमतरी

image

Shiv Singh

Dec 10, 2022

पड़ोसी राज्य के किसानों को लुभा रही छत्तीसगढ़ की धान खरीदी,  प्रतिबंध के बाद भी सोसाइटियों  में मिलीभगत से हो रही खरीदी

प्रतिबंध के बावजूद धान की आवक होने पर पुलिस कार्रवाइ कर रही है।

धमतरी. Dhamtari news : यहां कोचियों के ठिकाने की सही ढंग से जांच-पड़ताल नहीं होने के कारण बाहरी धान की आवक बनी हुई है। धमतरी जिले में इस साल करीब 48 लाख क्विंटल धान खरीदी (paddy purchase ) का लक्ष्य रखा गया हैं। लक्ष्य के विरूद्ध 8 दिसंबर की स्थिति में करीब 23 लाख 4 हजार 440 क्विंटल धान खरीदा जा चुका हैं, जिसकी कीमत कीरब 4 अरब 71 करोड़ 91 लाख रुपए हैं। उल्लेखनीय है कि धमतरी जिले में अब तक सबसे ज्यादा धान वनांचल क्षेत्र के सोसाइटियों में खरीदा (paddy purchase ) गया है। खाद्य विभाग के मुताबिक नगरी समिति के तहत सोसाइटियों में कुल 10 हजार 898 किसानों ने 4 लाख 621 क्विंटल धान बेचा है। इसमें सरना धान 2 हजार 37 क्विंटल, पतला धान 2 लाख 39 हजार 58 क्विंटल तथा मोटा धान 1 लाख 59 हजार 526 क्विंटल धान खरीदा गया हैं।

यह भी पढ़ें : बच्चों को पढ़ाने नहीं आते शिक्षक, नाराज पालकों ने स्कूल में जड़ा ताला, अधिकारी हैरान

इस कार्य में कोचियां और बिचौलिया संलिप्त

सूत्रों के मुताबिक धमतरी के नगरी-सिहावा वनांचल पड़ोसी राज्य उडीसा के साथ ही गरियाबंद, कांकेर, कोंड़ागांव जिले की सीमा से लगा हैं, जहां से बाहरी धान बिकने के लिए यहां की सोसाइटियों में पहुंच रही है। इस कार्य में कोचियां और बिचौलिया संलिप्त हैं। रात के अंधेरे में उड़ीसा से बोराई के रास्ते बाहरी धान यहां पहुंच रही है। यहां चेक पोस्ट में तैनात कर्मचारियों को चकमा देकर चेक पोस्ट भी पार कर लेते हैं। यही धान कोचियों और बिचौलियों के जरिए स्थानीय पंजीकृत किसानों के खाते में आसानी से बेच रहे हैं। यदि जिन किसानों के खाते में अत्यधिक मात्रा में धान बिक रही है, उसका धारित रकबा, बोनी और पंजीकृत धान की मात्रा की सूक्ष्मता से जांच किया जाए.

यह भी पढ़ें : CG Exclusive : अचकन, बचकन पढ़ेगा बचपन...बेटी ला घलो पढ़ाके देख..जैसे खूबसूरत स्लोगन से सजी हैं इस सरकारी स्कूल की दीवारें, दूर-दूर से देखने..

179.6 मीट्रिक धान पकड़ाया

इधर, प्रशासनिक टीम ज़िले में अवैध धान परिवहन और विक्रय पर निगाह रखी हुई है। इसके फलस्वरूप राजस्व अमला ने ज़िले में कोचियों बिचौलियों से 179.6 मीट्रिक टन अवैध धान जप्त किया गया है। इनमें बाहरी धान भी शामिल है। साथ ही ऐसे कोचियों, बिचौलियों के विरुद्ध मंडी अधिनियम 1972 के तहत 16 प्रकरण दर्ज किया गया हैं। इसके अलावा अन्य राज्य से ज़िले में अवैध धान ना आए।

वर्सन

जिले में बाहरी धान की आवक न हो, इसके लिए 5 जगह पर चेक पोस्ट बनाकर कड़ी निगरानी की जा रही है। कोचियों और बिचौलियों से अब तक 179.6 मीट्रिक टन अवैध धान जब्त किया है।

नरेश पीपरे, खाद्य निरीक्षक