
छत्तीसगढ़: नवोदय हॉस्टल के कमरे में मिली अधीक्षक की लाश, फैली सनसनी
धमतरी. जवाहर नवोदय विद्यालय के हास्टल अधीक्षक शैलेन्द्र जी. लाल अपने क्वार्टर में मृत अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई। हालांकि कमरे का दोनों दरवाजा अंदर से बंद था। परिजनों के आने के बाद पुलिस ने दरवाजा कर पंचनामा कार्रवाई की।
कुरूद पुलिस ने बताया कि हास्टल अधीक्षक शैलेन्द्र जी. लाल (57) स्कूल परिसर में ही बने आवास में रहता था। शुक्रवार को सुबह जब ब्लाक-2 के क्वार्टर नंबर-2 स्थित उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने आवाज दी। दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब अंदर से कोई जवाब नहीं आया, तो लोगों ने खिड़की से झांककर अंदर देखा, तो लोग सकते में आ गए। कमरे के अंदर वह मृत अवस्था में पड़ा था।
तत्काल इसकी सूचना कुरूद पुलिस को दी गई। टीआई प्रणाली वैद्य, एसआई नरसिंग ध्रुव तत्काल मौके पर पहुंचे और अपनी जांच शुरू कर दी। शाम को दुर्ग से जब उसके परिजन आए, तब कमरे का दरवाजा खोलकर मुआयना किया गया। कमरे में उनका खाना थाली में ही रखा हुआ था। इसके बाद पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भिजवा दिया।
नशे का था आदी
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि हास्टल अधीक्षक लाल शराब पीने का आदी था। क्वार्टर में अकेले रहते थे। वे आदर्श नगर दुर्ग का रहने वाला था। उसकी पत्नी ग्राम बेलोदी गुंडरदेही में प्राचार्य है। बताया गया है कि बुधवार की रात वह शराब के नशे में सीढी के पास पड़ा था, जो लोगों के कहने पर अंदर गया। गुरूवार की रात उसकी आवाज आई थी, लेकिन सुबह यह घटना हो गई।
पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद हास्टल अधीक्षक की मौत के कारण का पता चल सकेगा। उसके संबंध में पुलिस आसपास रहने वाले कुछ लोगों से पूछताछ की है।
प्रणाली वैद्य, टीआई कुरूद
Published on:
01 Jun 2018 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
