
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 18 जोड़ों ने लिए फेरे, अधिकारीयों ने भी लिया हिस्सा और दिलाई मतदान की शपथ
Dhamtari News :धमतरी । एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी शहरी और ग्रामीण द्वारा आज स्थानीय विंध्यवासिनी मंदिर के पास स्थित सामुदायिक भवन में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह( Mukhya Mantri Kanya Vivah Yojana) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर 18 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।
Dhamtari News :नोडल अधिकारी स्वीप एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोक्तिमा यादव के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विभोर अग्रवाल के मार्गदर्शन में राजस्व तथा महिला( Chhattisgarh CM bhupesh baghel) एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों एवं शहरवासियों की उपस्थिति में इस वैवाहिक कार्यक्रम में नवदम्पत्तियों को मतदान की शपथ दिलाई गई।
Dhamtari News :इस अवसर पर उपस्थित तहसीलदार, नायब तहसीलदार ने नवविवाहित जोड़ों से अपील की है कि लोकतंत्र के महापर्व में आप सभी सहभागी बनंे और आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर वरवधु के परिजन व रिश्तेदार सहित स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Updated on:
28 Jun 2023 05:54 pm
Published on:
28 Jun 2023 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
