27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी की हत्या कर रातभर डेड बॉडी के साथ सोया रहा पति, सुबह बेटे को बताया- मैंने तुम्हारी मां को मारकर….

पति ने पत्नी के कैरेक्टर पर शक के चलते उसकी बेरहमी से हत्या (Husband brutally killed wife) कर दी। फिर रातभर उसकी डेडबॉडी सोया रहा। सुबह जब बेटे ने पूछा तो....

2 min read
Google source verification
पत्नी की हत्या कर रातभर डेड बॉडी के साथ सोया रहा पति, सुबह बेटे को बताया- मैंने तुम्हारी मां को मारकर....

पत्नी की हत्या कर रातभर डेड बॉडी के साथ सोया रहा पति, सुबह बेटे को बताया- मैंने तुम्हारी मां को मारकर....

शक का कोई इलाज नहीं होता। यही शक अक्सर दिल दहला देने वाली घटनाओं का कारण बन जाता है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के धमतरी (Crime in Dhamtari) जिले में सामने आया है। जहां एक पति ने पत्नी के कैरेक्टर पर शक के चलते उसकी बेरहमी से हत्या (Husband brutally killed wife) कर दी। फिर रातभर उसकी डेडबॉडी सोया रहा। सुबह जब बेटे ने पूछा तो....

यह मामला धमतरी जिले के मगरलोड ब्लाक के ग्राम मोहेरा (मारागांव) का है। पुलिस ने बताया कि रोजी-मजदूरी करने वाला मंगल कमार (56) गांव में अपनी पत्नी सुखबती बाई और बेटा-बहू के साथ रहता था। मंगल कमार को अपनी पत्नी सुखबती बाई (50) के चरित्र पर संदेह था। इस बात को लेकर वह आए दिन उसके साथ विवाद कर मारपीट करता था।

गुरूवार की रात 9 बजे खाना खाते समय फिर से झगड़ा किया। किसी तरह बीच-बचाव कर उस समय उसके बेटे गणेश कमार ने दोनों को अलग कर दिया। इसके बाद मां सुखबती बाई ने बेटे को रो-रोककर बताया कि-तुम्हारे पिता मेरे चरित्र पर शंका कर आए दिन झगड़ा कर मारपीट करता है। मां की बातों को गंभीरता से लेते हुए गणेश ने अपने पिता को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन इसका उस पर कोई असर नहीं हुआ। उल्टे उसे डांट दिया।

पिता की डपट से नाराज गणेश अपनी पत्नी सविता को लेकर कमरे में सोने चला गया। इधर, मंगल का गुस्सा शांत नहीं हुआ। जब घर में बेटा-बहू सो गए, तब उसने फिर से झगड़ा शुरू कर मारपीट किया। इससे भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो देर रात पास में रखे सब्बल से पत्नी सुखबती के सिर में ताबड़तोड़ वार कर दिया। एक के बाद एक हुए वार से पत्नी लहुलूहान होकर वहीं ढेर हो गई।

पत्नी की हत्या करने के बाद मंगल रातभर लाश के पास सो गया। सुबह जब बेटा गणेश उठकर बाहर आया, तब देखा की उसकी मां के सिर से खून निकल रहा है। पूछने पर पिता ने बताया कि-मैंने उसे मार डाला है। इसके बाद गणेश बगल में रहने वाले अपने चाचा-चाची व अन्य परिजनों को बुला लाया। इस घटना के बाद गांव में हडक़ंप मच गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।

खबर पाकर सुबह मगरलोड पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। टीआई संतोष जैन, एसआई संजय यादव टीम के साथ तत्काल मंगल कमार को गिरफ्तार कर लिया। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर मंगल कमार को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।