
चोरी के दो अलग-अलग मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार (Photo - Patrika )
Crime News: धमतरी शहर के एक मोबाइल दुकान और घर में हुए दो अलग-अलग चोरी के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस ने एक मामले में जुड़वा भाई को दबोचा है। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के पास से टीवी, होम थियेटर, गैस सिलेंडर सहित अन्य सामान जब्त कर उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
रविवार को जनसंवाद कक्ष में चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एएसपी मणीशंकर चंद्रा ने बताया कि नयापारा महात्मा गांधी वार्ड निवासी प्रार्थी योगेश कुमार भूआर्य ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उनके घर चोरी की घटना हुई है। आलमारी का ताला तोडक़र एक नग सोने का लॉकेट, सोने की फुल्ली, एक टीवी, होम थियेटर, दो नग पीतल का लोटा, गैस सिलेंडर एवं कमर्शियल गैस सिलेंडर, 29000 रूपए नगद को अज्ञात चोर ने चुरा लिया है।
उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस की धारा 331(4), 305(ए) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था। तकनीकी साक्ष्य और मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने संदेह के आधार पर गोकुलपुर निवासी सुमित यादव (19) पिता राकेश यादव, रामसागर पारा वार्ड निवासी सौरभ (19) यादव पिता राजू यादव और सुमित यादव (19) पिता राजू यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार कर लिया।
पकड़े गए आरोपियों में सौरभ यादव और सुमित यादव दोनों जुड़वा भाई हैं। तीनों आरोपियों के कब्जे से 1 नग टीवी, 1 होम थिएटर, 2 गैस सिलेंडर, 2 लोटा, सोने का लॉकेट, सोने की फुल्ली जब्त किया गया है। वहीं चोरी की नगदी रकम में से 5500 को तीनों ने आपस में बांटकर खर्च होना बताया।
सिहावा चौक स्थित ग्लोबल मोबाइल में 22 मई की रात अज्ञात चोर ने 3 स्मार्ट वाच, 11 नग वायरलेस ईयर बड्स, अन्य सामान समेत नगद 3500 रूपए को चुरा लिया था। प्रार्थी सागर गायकवाड़ की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी कर रही थी। मुखबीर की सूचना पर एक विधि से संघर्षरत बालक से घटना के संबंध में पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। विधि से संघर्षरत अपचारी बालक को किशोर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
Updated on:
26 May 2025 04:33 pm
Published on:
26 May 2025 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
